देश-दुनिया की अहम खबरें: एक नजर में। (NEWS BULLETIN 292)

single balaji

TOP NEWS

1.PNB घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी के बेल्जियम से भारत प्रत्यर्पण की कवायद तेज; हिरासत की शर्तों पर दिया औपचारिक आश्वासन, मुंबई के आर्थर रोड जेल बैरक नंबर 12 में रखा जाएगा
2.150 में लोकेशन, 600 में फोन टैप…पाकिस्तान में कौड़ी के भाव बिक रही मंत्रियों की प्राइवेसी; सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

WEST BENGAL

3.बालू घोटाले में साल्टलेक FE ब्लॉक में जीडी माइनिंग के अरुण सराफ के घर/दफ्तर पर छापा, चल रही पूछताछ, कंपनी के निदेशक धीमान चक्रवर्ती के यहां कल्याणी में भी छापा
4.बालू तस्करी मामले में ED छापेमारी में झारग्राम के रेत माफिया शेख जहीरुल अली के पास अब तक 12 लाख रुपये नकद बरामद, पैसों की गिनती जारी
5.‘इससे तो जनरल ट्रेनें अच्छी थीं…’, बनगांव AC लोकल ट्रेन में उमड़ रही ठसाठस भीड़ पर यात्रियों की प्रतिक्रिया
6.बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय के समीप गोलीबारी, 3 गिरफ्तार; एक तमंचा और 2 राउंड गोलियां बरामद
7.उच्चतर माध्यमिक के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएँ आज से शुरू, प्रश्न लीक रोकने के लिए विशेष बार कोड, 22 सितंबर तक चलेगी परीक्षा

NATIONAL

8.जम्मू के कुलगाम में सेना की आतंकियों से मुठभेड़: लश्कर का एक आतंकी मारा गया, 3-4 अब भी छिपे; 2 जवान घायल
9 भारत बनाएगा अमेरिका-इजराइल जैसी स्पेशल एलीट फोर्स: ये दुश्मन के घर में भी घुसकर मारेगी; जॉइंट वॉर थ्योरी का ब्लूप्रिंट तैयार
10.दुर्घटना में बच्चे के दिव्यांग होने पर मिलेगा 4 गुना मुआवजा, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला
11.फरीदाबाद: फर्स्ट फ्लोर पर फटा AC, सेकेंड फ्लोर पर मासूम बच्ची समेत 3 लोगों की मौत, कुत्ता भी नहीं बचा, बेटा खिड़की से कूदा, हाथ-पैर टूटे
12.CM योगी ने UP के सभी शिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया की जांच के दिए आदेश, हर जिले में बनेगी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम
13.हरिद्वार-ऋषिकेश रेल रूट पर लैंडस्लाइड, लोहे का ढांचा क्षतिग्रस्त: पंजाब में 296.4mm ज्यादा बारिश, हिमाचल में 824 सड़कें बंद; ताजमहल तक यमुना का पानी
14.बिहार: कटिहार में बाढ़ पीड़ित की ही पीठ पर चढ़ गए कांग्रेस सांसद तारिक अनवर, वीडियो जमकर हो रहा वायरल
15.दिल्ली के उस्मानपुर में मुस्लिम धार्मिक झंडे के अपमान से सांप्रदायिक तनाव बढ़ा, इलाके में सुरक्षा बल तैनात

INTERNATIONAL

16.‘रूस से सौदा करने वाले देशों पर टैरिफ लगाना बिल्कुल सही’, भारत पर अमेरिकी टैरिफ लगाए जाने को लेकर आया यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान

CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL

ghanty

Leave a comment