Chandra Grahan 2025 : साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण लग चुका है. यह चंद्र ग्रहण कुंभ राशि और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में लगा है. भारतीय समयानुसार, चंद्र ग्रहण रात 09 बजकर 58 मिनट से लेकर देर रात 01 बजकर 26 मिनट तक रहेगा. चंद्र ग्रहण में 122 साल बाद पितृपक्ष का महासंयोग भी बना है. चंद्र ग्रहण में बच्चों, वृद्धजनों और गर्भवती महिलाओं को कई तरह की सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती हैं.
साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण भारत के कई शहरों में दिखाई देगा. यह एक पूर्ण चंद्र ग्रहण है, जो कुंभ राशि और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में लगा है. दूसरा, चंद्र ग्रहण पर करीब 122 साल बाद पितृपक्ष का भी संयोग बना है.
पूर्ण चंद्र ग्रहण यानी ब्लड मून वाला चरण रात 11:00 बजे से रात 12:22 बजे तक होगा. यही वो समय होगा, जब चंद्र ग्रहण अपने पीक पर रहेगा. चंद्र ग्रहण का पीक टाइम 11.42 बजे बताया जा रहा है.
वैसे तो यह चंद्र ग्रहण 3 घंटे 28 मिनट का है. लेकिन ग्रहण स्पर्श यानी छाया स्पर्श से लेकर पूर्ण मोक्ष तक चंद्र ग्रहण करीब साढ़े 5 घंटे की अवधि का होगा. छाया स्पर्श का समय रात 08.59 बजे है और पूर्ण मोक्ष का समय रात 02.24 बजे है.
आज रात भारत में पूर्ण चंद्र ग्रहण नजर आ रहा है. पूर्ण चंद्र ग्रहण की घटना बहुत दुर्लभ होती है. इससे पहले भारत में व्यापक रूप से दिखाई देने वाला पूर्ण चंद्र ग्रहण साल 2018 में हुआ था. अब पूर्ण चंद्र ग्रहण देखने का अगला मौका 31 दिसंबर 2028 को आएगा.
साल का आखिरी चंद्र ग्रहण पितृपक्ष के संयोग में लग रहा है. ज्योतिष गणना के अनुसार, चंद्र ग्रहण पर पितृपक्ष का संयोग करीब 122 साल बाद बना है.












