कुल्टी:
हजरत मोहम्मद साहब की 1500वीं जयंती के पावन अवसर पर गुरुवार को कुल्टी शहर का माहौल पूरी तरह धार्मिक और भाईचारे की भावना से सराबोर हो गया। इस अवसर पर ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शहरभर में आकर्षक जुलूस और झांकियां निकाली गईं, जिनमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
📌 आकर्षक झांकियों से सजा कुल्टी
कुल्टी की मस्जिदों और इमामबाड़ा से निकली झांकियां स्टेशन रोड और अन्य प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए माजीदिया पार्क चौक तक पहुँचीं। इसके बाद जुलूस अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गया। झांकियों में इस्लामी शिक्षाओं और मोहम्मद साहब के जीवन से जुड़े संदेशों को खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया।
📌 युवा कांग्रेस का सर्वधर्म सम्भाव मंच
कुल्टी ब्लॉक तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से कुल्टी स्टेशन के पास भव्य मंच का निर्माण किया गया। उपाध्यक्ष भोलू खान ने कहा—
“यह मंच सर्वधर्म सम्भाव का प्रतीक है, जो मोहम्मद साहब की विचारधारा को सच्चे मायनों में परिभाषित करता है। लगातार पाँच वर्षों से मोहम्मदी जुलूस का स्वागत कर हम समाज में भाईचारे का संदेश दे रहे हैं।”
मंच से समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की गई, साथ ही पानी, फल, मीठे चावल और शरबत का वितरण हुआ।
📌 सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
इस अवसर पर ट्रैफिक की विशेष व्यवस्था की गई थी। ड्रोन कैमरों से पूरे जुलूस की निगरानी की गई। वहीं, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी कृषेंदु दत्ता के नेतृत्व में केन्दुआ बाजार से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में स्टार चैंबर, एसबीआई बैंक, कुल्टी स्टेशन, सेयालडांगा, दो पोस्ट, हसनपुरा और माजीदिया पार्क जैसे क्षेत्रों को शामिल किया गया।
📌 गणमान्य लोगों की उपस्थिति
मंच पर सभी धर्मों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिससे कार्यक्रम धार्मिक सद्भाव और एकता का अनूठा उदाहरण बन गया। इस अवसर पर अरमान खान, अफताब आलम, राजू खान, छोटू खान, रियाज अंसारी, तस्लीम, सहनवाज क्वार्शी समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।











