देश-दुनिया की अहम खबरें: एक नजर में। (NEWS BULLETIN 278)

single balaji

TOP NEWS

1.कारोबारियों के लिए गुड न्यूज! ट्रंप टैरिफ से प्रभावित निर्यातकों को राहत देने की तैयारी, स्पेशल पैकेज ला सकती है मोदी सरकार
2.आसमान में बंद हो गया एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान का एक इंजन, पायलट ने ATC को भेजा PAN का संदेश, इमरजेंसी लैंडिंग: दिल्ली-इंदौर फ्लाइट में 161 पैसेंजर सवार थे
2A.दिल्ली से लौट रहे ओडिशा CM माझी के विमान की भुवनेश्वर में लैंडिंग में दिक्कत, हवा में काटता रहा चक्कर; कोलकाता डायवर्ट

WEST BENGAL

3.लाइसेंसी दुकान से हथियारों की तस्करी! बीबीडी बाग स्थित सौ साल पुरानी दुकान के 3 मालिक बंगाल STF के हत्थे चढ़े, कुल 41 आग्नेयास्त्र जब्त, दुकान सील; रहरा में फ्लैट से बरामद हुआ था कारतूसों का जखीरा
4.देश भर में लूट को अंजाम देने वाले सक्रिय लुटेरों का गिरोह सियालदह से गिरफ्तार, लालबाजार पुलिस ने 2 को दबोचा, हाल में बेहाला में की थी लूटपाट
5.दक्षिण कोलकाता में कई जगहों पर ऑटो यातायात ठप, ऑटो चालकों पर अवैध रूप से मामले दर्ज करने का आरोप
6.कोलकाता में KMC बनाएगा नया डंपिंग एरिया, सोमवार को नगर निगम सत्र में प्रस्ताव लाया जाएगा
7.एगरा में अंग्रेजी शिक्षक गिरफ्तार, 8वीं कक्षा में छात्राओं की बुरी तरह पिटाई करने का आरोप, 21 स्टूडेंट अस्पताल में भर्ती, अभिभावकों ने आरोपी समेत कई शिक्षकों को कमरे में बंद कर किया हंगामा
8.भारतीय पहचान पत्रों का इस्तेमाल करके कई देशों की यात्रा, सिलीगुड़ी में इंडोनेशियाई युवती SSB के हत्थे चढ़ी

NATIONAL

9.सोना-चांदी के दाम ऑल टाइम हाई पर: 10 ग्राम गोल्ड ₹1,06,446 पर, इस साल ₹30,000 महंगा हुआ; एक किलो चांदी ₹1.23 लाख के पार
10.‘सेल डीड संपत्ति के स्वामित्व का वैध प्रमाण है, न कि पावर ऑफ अटॉर्नी’ सुप्रीम कोर्ट ने कहा
11.‘टिप्पणी से पहले होमवर्क करें’, GST कट पर विपक्ष के बयानों पर बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण, बीड़ी की कीमतों पर टिप्पणी पर केरल कांग्रेस ने माफी मांगी
12.अनिल अंबानी-आरकॉम की मुश्किलें बढ़ीं, SBI और BOI के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने फ्रॉड घोषित किया
13.जोधपुर में RSS और संघ प्रेरित 32 संगठनों की बैठक में पहुंचे मोहन भागवत
14.बिहार के शख्स की आंख में निकल आया दांत, पटना के IGIMS में दुर्लभ मेडिकल केस को देखकर डॉक्टर हैरान
15.मर्सिडीज, डिफेंडर, फॉर्च्यूनर… जिन लग्जरी गाड़ियों से घूमता था लखनऊ का फर्जी IAS सौरभ त्रिपाठी, एक भी उसकी नहीं निकली
16.जम्मू कश्मीर के बारामूला के सांसद इंजीनियर राशिद को तिहाड़ जेल में परेशान कर रहे किन्नर, AIP ने कहा- एड्स से हैं संक्रमित
17.ठाणे: सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में 41 साल की एक्ट्रेस अनुष्का दास गिरफ्तार… TV और बंगाली एक्ट्रेस को किया गया रेस्क्यू

INTERNATIONAL

18.वेनेजुएला ने अमेरिकी वॉरशिप के ऊपर उड़ाया F-16 फाइटर जेट: अमेरिका बोला- ताकत दिखाने की कोशिश न करें, अंजाम बुरा होगा

CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL

ghanty

Leave a comment