ट्रक हादसे में LIC एजेंट की मौत, 20 लाख मुआवज़े की मांग पर सड़क जाम

single balaji

आसनसोल/सालानपुर। आसनसोल-चित्तरंजन मुख्य सड़क मंगलवार को पूरी तरह ठप रही। वजह बना सालानपुर ब्लॉक के देंदुआ मोड़ पर जारी विशाल सड़क जाम। यह विरोध कल रात उस समय भड़क उठा जब देंदुआ ईसीएल अस्पताल के पास एलआईसी एजेंट अशोक महतो (निवासी-श्रीरामपुर) की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सोमवार देर शाम एक मालवाहक ट्रक ने उनकी बाइक को कुचल दिया और ट्रक का पहिया सीधे उनके पेट पर से गुजर गया। गंभीर हालत में उन्हें आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे। पहले देंदुआ-कल्याणेश्वरी सड़क को जाम किया गया, फिर देर रात आंदोलन को स्थानांतरित कर दिया गया आसनसोल-चित्तरंजन मुख्य मार्ग पर, जहाँ से अब तक जाम हटाया नहीं गया है। इस दौरान सड़क पर लम्बी कतार में गाड़ियाँ फँस गईं और यात्रियों को घंटों पैदल चलना पड़ा।

मृतक के परिजनों ने स्पष्ट मांग रखी है कि परिवार को कम से कम 20 लाख रुपये का मुआवज़ा और दो परिजनों को स्थायी नौकरी तुरंत दी जाए। उन्होंने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन आंदोलनकारियों से बातचीत करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि देंदुआ मोड़ पर ट्रकों की बेकाबू रफ्तार और यातायात नियंत्रण की कमी लंबे समय से दुर्घटनाओं का कारण बनी हुई है। इस हादसे ने लोगों के आक्रोश को और भड़का दिया है। अब सवाल यह उठ रहा है कि प्रशासन कब तक केवल आश्वासन देगा और कब इस इलाके में ठोस कदम उठाएगा।

ghanty

Leave a comment