तेज रफ्तार ट्रक का कहर, देंदुआ में दुर्घटना के बाद भड़की भीड़

single balaji

सालानपुर : मंगलवार देर शाम देंदुआ इलाके में एक भीषण सड़क दुर्घटना घटित हुई। एक मालवाहक ट्रक ने एक बाइक सवार को रौंद दिया, जिसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह हादसा देंदुआ ईसीएल एरिया अस्पताल के सामने हुआ। घायल व्यक्ति की पहचान अशोक महतो के रूप में हुई है, जो पेशे से एलआईसी एजेंट हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रड से लदे ट्रक ने अशोक महतो के पेट के ऊपर से गाड़ी चढ़ा दी।

WhatsApp Image 2025 09 02 at 9.03.16 PM

घटना के बाद ट्रक का चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। आक्रोशित स्थानीय लोगों ने ट्रक को मौके पर ही रोक दिया, जिसके चलते देंदुआ-कल्याणेश्वरी रोड पर जाम लग गया। जानकारी के मुताबिक, शाम लगभग सात बजे से लेकर रात साढ़े आठ बजे तक इस सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा। पुलिस मौके पर पहुंचकर हालात को काबू करने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि घायल अशोक महतो का घर देंदुआ के समीप श्रीरामपुर में है।

WhatsApp Image 2025 09 02 at 9.03.17 PM
ghanty

Leave a comment