ईसीएल मुख्यालय में हिंदी माह का शुभारंभ, निदेशक बोले– अंग्रेजियत से मुक्त हों

single balaji

आसनसोल/ईसीएल मुख्यालय।
सितंबर का महीना हमेशा से हिंदी के सम्मान और उसके गौरव का प्रतीक माना जाता रहा है। इसी परंपरा को जीवित रखते हुए ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) में 02 सितंबर 2025, मंगलवार को राजभाषा (हिंदी) माह का शुभारंभ बड़े ही उत्साह और गरिमामयी वातावरण में किया गया। इस अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन) श्री गुंजन कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

शुभारंभ समारोह मानव संसाधन विभाग के सभागार में हुआ, जहां बांग्ला-हिंदी काव्य पाठ और हिंदी टंकण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। निदेशक महोदय ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि “हमें अंग्रेजियत की मानसिकता से बाहर आकर अपनी मातृभाषा और राजभाषा हिंदी को सम्मान देना होगा। हमें इतना हिंदी का प्रयोग करना चाहिए कि राजभाषा माह मनाने की आवश्यकता ही न पड़े।”

कार्यक्रम की प्रमुख झलकियाँ:

  • हिंदी शिक्षण योजना के अंतर्गत प्रबोध, प्रवीण, प्राज्ञ एवं पारंगत पाठ्यक्रमों की परीक्षा में सफल कर्मियों को गृह मंत्रालय द्वारा निर्गत प्रमाणपत्र निदेशक (मानव संसाधन) के हाथों प्रदान किए गए।
  • बांग्ला-हिंदी काव्य पाठ में ईसीएल कर्मियों ने मनमोहक कविताओं का प्रस्तुतीकरण किया।
  • हिंदी काव्य पाठ के समीक्षक के रूप में श्री अजय राय (वरिष्ठ प्रबंधक – वित्त) तथा बांग्ला काव्य पाठ के समीक्षक के रूप में वरिष्ठ बांग्ला कवि एवं पूर्व ईसीएल कर्मी श्री वैद्यनाथ कर्मकार उपस्थित रहे।
  • हिंदी टंकण प्रतियोगिता में कुल 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सफल प्रतिभागियों को 26 सितंबर 2025 को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

समारोह में कर्मचारियों के बीच हिंदी के प्रति जोश और मातृभाषा के सम्मान का जज़्बा देखने को मिला। यह आयोजन न सिर्फ भाषाई विविधता का उत्सव था, बल्कि यह संदेश भी दिया कि भाषा केवल संचार का माध्यम नहीं बल्कि आत्मगौरव और पहचान का प्रतीक है।

ghanty

Leave a comment