बराकर में भावुक विदाई: BCCL सीवी एरिया के 9 कर्मियों को मिला सम्मान

single balaji

बराकर।
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) सीवी एरिया से बीते रविवार कुल नौ कर्मचारियों के सेवानिवृत होने पर बराकर के बेगुनिया स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में एक भव्य विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वातावरण भावुक होने के साथ ही हर्षोल्लास से भरा रहा।

कार्यक्रम में महाप्रबंधक सुभाशीष घोष, क्षेत्रीय प्रबंधक (HR) शायक गोस्वामी, सहायक प्रबंधक (HR) राकेश कुमार नायक, एरिया सेफ्टी प्रबंधक एस. चक्रवर्ती और हिंदी प्रभारी राजेंद्र कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों में अशोक बाउरी, विनय शंकर मिश्रा, बी. मुंडा, चंद्रदेव नोनिया, गौतम बावड़ी, एमडी जियाउद्दीन अशरफ, मीना भुला, नंदलाल तांती और शेख बाबू जान शामिल रहे।

सभी कर्मचारियों को विदाई के अवसर पर ट्रॉली बैग, घड़ी, मोमेंटो, साल, फूलों का गुलदस्ता, मिठाई और सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

महाप्रबंधक श्री घोष ने अपने संबोधन में कहा –
“यह घड़ी बहुत ही हृदय विदारक होती है। वर्षों तक एक परिवार की तरह साथ काम करने के बाद आज अलग होना आसान नहीं है। लेकिन इसका सुखद पहलू यह है कि अब आप सभी अपने परिवार को पूरा समय देकर जीवन का आनंद ले पाएंगे।”

इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी सेवानिवृत्त साथियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके योगदान को याद किया। समारोह का संचालन हिंदी प्रभारी राजेंद्र कुमार ने किया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल कर्मचारियों का सम्मान बढ़ाते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरित करते हैं कि मेहनत और ईमानदारी का अंत हमेशा सम्मानजनक होता है।

ghanty

Leave a comment