देश-दुनिया की अहम खबरें: एक नजर में। (NEWS BULLETIN 243)

single balaji

TOP NEWS

1.पहले 25% टैरिफ हटाए US तभी होगी ट्रेड डील पर कोई बात,भारत ने ट्रंप को भेजा मैसेज
2.‘मथुरा-काशी आंदोलन का समर्थन नहीं करेगा संघ…’, मोहन भागवत का बड़ा बयान

WEST BENGAL

3.कोलकाता पुलिस की महिला इन्स्पेक्टर के नेतृत्व में दिल्ली से दो नाइजीरियन गिरफ्तार, कोलकातावासी से ठगे थे एक करोड़
4.बंगाल भाजपा के एक नेता के खिलाफ 100 करोड़ के अवैध लेन-देन की शिकायत, कुणाल घोष ने की ED/CBI जांच की मांग
5.दमदम में रास्ते पर मिला ढाई लाख नगदी से भरा थैला, पुलिस ने सही सलामत मालिक को लौटाया
6.शनिवार रात 11 से रविवार दोपहर 3 बजे तक टॉलीगंज स्टेशन तक बन्द रहेगी मेट्रो, होगी मरम्मत

NATIONAL

7.रिटायर 75 की उम्र में होना चाहिए? भागवत बोले- मैंने कभी नहीं कहा, न मैं होऊंगा
8.जापान पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी: बुलेट ट्रेन की फैक्ट्री देखने जाएंगे, भारत में 5.9 लाख करोड़ निवेश करेगा जापान
9.बिहार में NDA की सीट शेयरिंग लगभग फाइनल:JDU 102, भाजपा 101 और चिराग की पार्टी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी
10 भारत संग संबंध बेहतर करने में जुटा कनाडा, 9 महीने बाद उच्चायुक्त की बहाली
11.बिहार को दो और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जल्द मिलेंगी, एक अयोध्या रूट पर चलेगी
12.पूर्व RBI गवर्नर उर्जित पटेल बने IMF के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर
13.रांची, कोलकाता, दिल्ली, पटना, जयपुर महिलाओं की सुरक्षा के मामले में सबसे निचले पायदान परः रिपोर्ट
14.बसपा में आकाश आनंद का प्रमोशन, अब मायावती ने राष्ट्रीय संयोजक बनाया
15.राहुल-तेजस्वी के स्वागत में बने मंच से मोदी को मां की गाली देने का वीडियो वायरल

INTERNATIONAL

16.डोनाल्ड ट्रंप 23 सितंबर को यूएन महासभा को करेंगे संबोधित: व्हाइट हाउस

CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL

ghanty

Leave a comment