संजीब कुमार यादव की रिपोर्ट
कुल्टी : सोमवार को कुल्टी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुकांत दास के नेतृत्व में शहर के विकास कार्यों को लेकर कुल्टी रेलवे स्टेशन के पास एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या मौजूद रही और क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों को उठाया गया।
सभा से पहले सेल ग्रोथ वर्क्स कुल्टी कारखाना के ईडी अनिल कुमार ने ब्लॉक अध्यक्ष को भरोसा दिलाया कि बुधवार को प्रबंधन के साथ बैठक कर समस्याओं पर ठोस कदम उठाए जाएंगे।
जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष हराधन मंडल ने कहा कि कुल्टी कारखाना प्रबंधन का यह दायित्व है कि वह आस-पास के संलग्न क्षेत्रों के विकास पर ध्यान दे। उन्होंने कहा कि कुल्टी रेलवे स्टेशन रोड, थाना मोड़, सियाल डंगाल और न्यू रोड जर्जर हालत में हैं, जिनकी मरम्मत अविलंब की जानी चाहिए। इसके अलावा जिन इलाकों में पेयजल और बिजली की समुचित व्यवस्था नहीं है, वहां जल्द सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुकांत दास ने कहा कि आने वाले 2026 विधानसभा चुनाव में कुल्टी के विकास के मुद्दे सबसे बड़ा एजेंडा होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्षों से आसनसोल नगर निगम तृणमूल कांग्रेस के कब्जे में है, लेकिन विकास की जगह ठेकेदारों के हवाले छोड़ दिया गया।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कुल्टी के न्यू रोड की हालत इतनी खराब है कि न सिर्फ वाहन बल्कि इंसान भी पैदल चल नहीं सकते। यदि समय रहते सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो कांग्रेस वृहत्तर आंदोलन शुरू करेगी।
सभा में महासचिव बाबू बनर्जी, सचिव गोरा चटर्जी, मोदाइ मंडल, सिराजुल, सौरभ सिंह, नव बाउरी, बाबन बाउरी, अल्पसंख्यक सेल के इम्तियाज खान, वसिम खान समेत कई स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।