सालानपुर:
सालानपुर ब्लॉक के कल्या ग्राम पंचायत के बगल में स्थित चयनपुर अवैतनिक प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को 112 और 113 नंबर बूथ के लोगों को साथ लेकर “हमारा पड़ोस-हमारा समाधान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बाराबनी विधायक एवं आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में सालानपुर ब्लॉक के बीडीओ देबांजन विश्वास, जिला परिषद के कार्याध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष भोला सिंह, सालानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, सह-अध्यक्ष विद्युत मिश्रा, पंचायत प्रधान श्रीकांत पातर समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान लोगों ने बूथ स्तर की समस्याओं को सामने रखा। विधायक विधान उपाध्याय ने सभी शिकायतों और समस्याओं को ध्यान से सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बूथ-आधारित विकास की दिशा में हर बूथ के लिए 10 लाख रुपये की विशेष राशि आवंटित कर चुकी हैं, जिसके तहत स्थानीय स्तर पर छोटे-छोटे विकास कार्य किए जाएंगे।
मेयर उपाध्याय ने कहा, “दीदी का सपना है कि विकास सीधे जनता तक पहुँचे। अब हर बूथ में समस्याओं का त्वरित समाधान होगा। बिजली, पानी, सड़क या स्कूल—हर छोटी-बड़ी समस्या का समाधान बूथ स्तर पर होगा।”
📌 लोगों ने कार्यक्रम में मुख्य रूप से सड़क मरम्मत, नालियों की सफाई, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था और विद्यालय की मरम्मत जैसी समस्याओं को रखा। विधायक ने आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में प्राथमिकता के आधार पर इन कार्यों को किया जाएगा।
स्थानीय निवासियों ने कहा कि इस तरह का “हमारा पड़ोस-हमारा समाधान” कार्यक्रम जनता और प्रशासन को एक मंच पर जोड़ने का काम कर रहा है। इससे पारदर्शिता और भरोसा दोनों बढ़ेगा।