आसनसोलः आसनसोल के विशिष्ट समाजसेवी व उद्योगपति सचिन्द्रनाथ उर्फ सचिन राय को सोमवार को सम्मानित किया गया। एक निजी कार्यक्रम में सिटी टुडे न्यूज नेटवर्क, आसनसोल (मीडिया ग्रुप) की ओर से उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। मीडिया संस्थान के एडिटर इन चीफ व शिल्पांचल के वरिष्ठ पत्रकार सतीश चंद्र ने सचिन राय को पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया। बता दें कि शिल्पांचल के कई व्यापारिक संगठनों व संस्थाओं में अहम पद संभाल रहे सचिन ने दो दिन पूर्व अपना जन्मदिन मनाया था। इस दिन सचिन राय ने रक्तदान शिविर आयोजित कर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया था। सचिन के इन महती प्रयासों को देखते हुए सिटी टुडे न्यूज नेटवर्क ने उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। मौके पर सिटी टुडे न्यूज नेटवर्क के निदेशक बिकास चंद्र सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे। इस दौरान सचिन राय ने कहा कि हालिया समय में शिल्पांचल की जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता में सिटी टुडे न्यूज नेटवर्क ने एक बेहतर मुकाम हासिल किया है। आने वाले समय में सिटी टुडे न्यूज नेटवर्क को और आगे ले जाने की दिशा में उनका भी पूर्ण सहयोग रहेगा। सिटी टुडे न्यूज नेटवर्क के एडिटर इन चीफ सतीश चंद्र ने कहा कि शिल्पांचल में समाजसेवा की दिशा में सचिन राय ने एक अमिट छाप छोड़ी है। शौक्षणिक हो या फिर व्यापारिक सभी क्षेत्र में उनका योगदान अतुलनीय है।
[metaslider id="6053"]

