आसनसोल, पश्चिम बंगाल। गाजियाबाद की घटना के बाद अब आसनसोल से भी इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। हीरापुर थाना क्षेत्र के बर्णपुर एमटीसी पल्लि इलाके में आवारा कुत्तों को खाना खिला रहे एक दंपत्ति के साथ मारपीट की गई। पीड़ित नूपुर शर्मा और उनके पति संजीव शर्मा का आरोप है कि इलाके के दो महिलाओं और एक पुरुष ने पहले उनके हाथ से खाना छीनकर जमीन पर फेंक दिया और फिर उनके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी।
जब नूपुर ने इस घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की तो एक महिला ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिए, जिससे वह जमीन पर गिर गईं। पति संजीव के विरोध करने पर आरोपी पुरुष ने उनके साथ मारपीट की और उनकी स्कूटी की चाबी तक छीन ली। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर दंपत्ति दोबारा कुत्तों को खाना खिलाने आए तो और भी बुरा अंजाम होगा।
पीड़ित परिवार ने तुरंत हीरापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन घटना को तीन दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई न होने से इलाके में आक्रोश बढ़ रहा है। पीड़ित दंपत्ति डरे और सहमे हुए हैं।
यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब दो दिन पहले ही बर्णपुर में आठ आवारा कुत्तों को जहर देने की घटना से सनसनी फैल गई थी। उस घटना में छह कुत्तों की मौत हो गई थी जबकि दो अब भी जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। पशु प्रेमियों ने आरोपी विकास मंडल की गिरफ्तारी की मांग करते हुए थाने का घेराव किया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र में भी एक महिला (याशिका शुक्ला) के साथ ऐसा ही हादसा हुआ था, जो आवारा कुत्तों को खाना खिला रही थीं। वहां आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन आसनसोल की इस घटना में पुलिस की धीमी कार्रवाई सवाल खड़े कर रही है।
सोशल मीडिया पर यह मामला अब तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे ‘डॉग हेट क्राइम’ बता रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि कुत्तों के साथ-साथ इंसानियत पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।