नई दिल्ली : सनातन धर्म में हरतालिका तीज (Hartalika Teej 2025) पर्व का विशेष महत्व है. इस दिन कुंवारी लड़कियां और सुहागिन महिलाएं व्रत करती हैं और महादेव के संग मां पार्वती की पूजा-अर्चना करती हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस व्रत को करने से विवाह में आ रही बाधा से छुटकारा मिलता है और जल्द विवाह के योग बनते हैं. सुहागिन महिलाओं के जीवन में सुख-शांति बनी रहती है.
हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. हरतालिका तीज के व्रत में महिलाएं भगवान शिव और मां पार्वती की विधिवत पूजा-अर्चना करती हैं और उनका आशीर्वाद लेती हैं. वैवाहिक जीवन में सुख और पति की दीर्घायु के लिए इस व्रत को महत्वपूर्ण माना जाता है. मान्यता है कि हरतालिका तीज का व्रत रखने से वैवाहिक जीवन में प्रेम बना रहता है और रिश्तों में आ रही कड़वाहट दूर हो सकती है.
शुभ मुहूर्त : भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 25 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 34 मिनट पर हो रही है, जिसका समापन 26 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 54 मिनट पर होगा. उदया तिथि के अनुसार, हरतालिका तीज का व्रत 26 अगस्त को रखा जाएगा. सश दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 56 मिनट से लेकर सुबह 8 बजकर 31 मिनट तक रहने वाला है. यानी पूजा के लिए आपको करीब 2 घंटे 35 मिनट का समय मिलने वाला है.
पूजन विधि : हरतालिका तीज के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें. फिर साफ-सुथरे वस्त्र विशेषकर हरे या लाल रंग के वस्त्र धारण करें. शुभ मुहूर्त के समय पूजा स्थान पर चौकी लगाएं और साफ कपड़ा बिछाएं. इसके बाद भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की मिट्टी से बनी मूर्तियां स्थापित करें. सबसे पहले भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा करें. इसके बाद माता पार्वती की पूजा-अर्चना करें. पूजा में मां गौरी को सोलह श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें. भगवान को फल, फूल, मिठाई आदि अर्पित करें. इसके बाद हरतालिका तीज व्रत की कथा सुनें.

पारण का समय : हरतालिका तीज व्रत का पारण बुधवार, 27 अगस्त को होगा. पारण सूर्योदय के बाद होता है. इस दिन सुबह 05.57 बजे सूर्योदय होगा. व्रती लोग इसी समय पारण करेंगे. इस समय आप पानी या जूस आदि पीकर व्रत का पारण कर सकते हैं.
पूजा सामग्री लिस्ट : घी, दीपक, अगरबत्ती, धूपबत्ती, भगवान शिव और मां पार्वती की प्रतिमा, कपूर पान और बाती, साबुत नारियल, चंदन, सुपारी, भोग के लिए केले, फूल, बेल के पत्ते कलश, धतूरा, आम के पत्ते, केले के पत्ते,,और एक चौकी, शमी के पत्ते, 16 श्रृंगार की वस्तुएं
ऐसे दूर करें आर्थिक तंगी : अगर आप आर्थिक तंगी से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो हरतालिका तीज के दिन सुबह स्नान करने के बाद पूजा-अर्चना करें। इस दौरान सच्चे मन से आक के 5 फूल शिवलिंग पर अर्पित करें और शिव चालीसा का पाठ करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी दूर होती है और धन लाभ के योग बनते हैं।
सभी काम होंगे पूरे : सभी कामों में सफलता पाने के लिए हरतालिका तीज के अवसर पर दूध, दही और शहद समेत आदि चीजों के द्वारा शिवलिंग का अभिषेक करें। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से रुके हुए काम पूरे होते हैं और शिव जी की कृपा प्राप्त होती है।
क्या दान करें : इस दिन पूजा करने के बाद गरीब लोगों में अन्न-धन समेत आदि चीजों का दान करें। इससे साधक को जीवन में कोई कमी नहीं होगी। साथ ही धन लाभके योग बनते हैं।
इन दिव्य मंत्रों का जरूर करें जाप
1. “ओम पार्वत्यै नमः ओम उमाये नमः”
2. “या देवी सर्वभूतेषु मां गौरी रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:”
3. मां पार्वती को सिंदूर चढ़ाने का मंत्र- “सिंदूरं शोभनं रक्तं सौभाग्यं सुखवर्धनम्। शुभदं कामदं चैव सिंदूरं प्रतिगृह्यताम्।।”
4. मनचाहे वर के लिए मंत्र – “गण गौरी शंकरार्धांगि यथा त्वं शंकर प्रिया। मां कुरु कल्याणी कांत कांता सुदुर्लभाम्।।”