रानीगंज : रानीगंज थाना के निमचा फांड़ी अंतर्गत तिराट गांव के पास दामोदर नदी से रविवार की सुबह 7 बजे एक गृहिणी की लाश बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान सुष्मिता मालाकार (28) के रूप में हुई है। वह शनिवार 23 अगस्त से लापता थी।
घटना की खबर मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। रानीगंज थाने की पुलिस और बांकुड़ा ज़िले के सालतोड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुँच गई। गृहिणी का शव नदी के किनारे एक नाव से बरामद किया गया और सालतोड़ा थाने ने उसे पोस्टमार्टम के लिए बांकुड़ा ज़िला अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि नदी के उस पार किनारे से शव बरामद होने के कारण यह क्षेत्र कानूनन सालतोड़ा थाने के अधिकार में होने की वजह से वहां की पुलिस ने आगे की कार्रवाई की।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वे लोग जब सुबह नहाने के लिए नदी आए तो उन्होंने नदी के किनारे महिला का शव पानी में तैरता हुआ देखा। सूचना पाकर गृहिणी का पति मिंटू मालाकार (32) भी मौके पर पहुंचा। लेकिन, उसने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। सूत्रों ने बताया कि मिंटू और सुष्मिता की शादी छह साल पहले हुई थी और उनका बेटा पाँच साल का है। मिंटू मालाकार अपने परिवार के साथ रानीगंज थाना अंतर्गत चापुई इलाके में रहता था। दोनों के परिवार इस घटना के बारे में कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं।

हालांकि, सुष्मिता के परिवार वालों ने घटना की निष्पक्ष जाँच की माँग की है। बताया जा रहा है कि शव से थोड़ी दूर से जहरीली दवाइयां भी बरामद हुई हैं।