[metaslider id="6053"]

देश-दुनिया की अहम खबरें: एक नजर में। (NEWS BULLETIN 224)

TOP NEWS

1.गगनयान मिशन की तैयारी तेज: क्रू मॉड्यूल का एयर ड्रॉप टेस्ट, चिनूक ने 4km की ऊंचाई से समुद्र में गिराया; ISRO-DRDO, एयरफोर्स, कोस्टगार्ड का जॉइंट ऑपरेशन
2.डिप्टी NSA बनाए गए 1988 बैच के IPS अनीश दयाल सिंह; IB में बिताए 30 साल, संभाल चुके हैं CRPF और NSG की भी कमान

WEST BENGAL

3.डेढ़ लाख 2022 TET अभ्यर्थियों की जानकारी एक साथ अलग-अलग वेबसाइटों पर लीक, उठे सवाल; बोर्ड अध्यक्ष ने मामले की जाँच और कार्रवाई का दिया आश्वासन
4.3 नई मेट्रो रूटों के किराए और कोलकाता मेट्रो द्वारा प्रति किमी सूचीबद्ध किराए में भारी अंतर, ईस्ट-वेस्ट मेट्रो रूट पर 15 और 25 रुपये की जगह 30 रुपए के टिकट, ब्लू लाइन पर यही दूरी 15 रुपये में तय करते हैं यात्री
5.राजभवन में ऋतुपर्णा सेन की बांग्ला फिल्म ‘गुडबाय माउंटेन’ की स्क्रीनिंग, राज्यपाल और कलाकार रहे मौजूद
6.28 अगस्त को TMCP की स्थापना दिवस पर विश्व बांग्ला विश्वविद्यालय में आयोजित नहीं होंगी परीक्षाएं
7.तारापीठ में शराब पीकर झगड़ा करने पर 100 से अधिक लोग गिरफ्तार
8.बेलघरिया में शराब पीने का विरोध करने पर बीच सड़क पर शिक्षक की पिटाई के मामले में 3 गिरफ्तार

NATIONAL

9.खराब मौसम के चलते जम्मू में लैंड नहीं हो पाया रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का विमान, बिगड़े हालात का लेना था जायजा
10.झारखंड: पूर्व CM चंपई सोरेन हाउस अरेस्ट, बेटे बाबूलाल भी हिरासत में, रिम्स-2 जमीन पर हल चलाने वाले थे
11.‘बिहार में वोट चोरी नहीं होने देंगे’, राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ECI के खिलाफ भरी हुंकार; CM फेस के सवाल पर साधी चुप्पी, तेजस्वी ने चुनाव आयोग को बताया BJP कार्यकर्ता तो राहुल ने कहा ‘गोदी आयोग’
12.जम्मू में IIIM कैंपस में पानी भरा, 150 स्टूडेंट फंसे, हॉस्टल की एक मंजिल डूबी; बिहार के नालंदा में पानी में समाया घर
13.नोएडा में पत्नी को जिंदा जलाने वाले आरोपी का एनकाउंटर, पुलिस ने कहा- मेडिकल कराने के दौरान भागने की कोशिश की, पैर में गोली लगी
14.त्योहार पर रेलवे चलाएगी 34 स्पेशल ट्रेनें, 10 से ज्यादा राज्यों को फायदा, कंफर्म टिकट पर 20% छूट, राउंड ट्रिप में भी मिलेगी रियायत
15.राजस्थान हाई कोर्ट ने स्कूलों में 86,000 से अधिक जर्जर कक्षाओं के उपयोग पर लगाई रोक, बंद करने के निर्देश
16.पहली बार ट्रेन पहुंचेगी मिजोरम, 142 पुल, 48 सुरंग से तैयार हुआ रूट, मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधांए

INTERNATIONAL

17.‘पहले 1971 का मुद्दा सुलझाओ फिर होगी बातचीत’, बांग्लादेश की धरती पर हुई PAK विदेश मंत्री की फजीहत

CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL

ghanty

Leave a comment