[metaslider id="6053"]

देश-दुनिया की अहम खबरें: एक नजर में। (NEWS BULLETIN 222)

TOP NEWS

1.सिर्फ रूसी राष्ट्रपति पुतिन ही नहीं, यूक्रेन के प्रेसिडेंट जेलेंस्की भी आ रहे भारत… अमेरिका से ट्रेड वॉर के बीच बढ़ रहा हिंदुस्तान का ग्लोबल दबदबा!
2.PM-CM हटाने वाला बिल: JPC से SP-TMC के बाद AAP ने भी किया किनारा, कांग्रेस पर विपक्षी एकता निभाने का दबाव; रिजिजू बोले- मोदी ने छूट लेने से मना किया, कहा- PM भी नागरिक, कानून के दायरे में लाएं

WEST BENGAL

3.‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत कोलकाता के सार्वजनिक शौचालय देशभर में सर्वश्रेष्ठ, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से KMC को मिला प्रमाण पत्र
4.बंगाल में बढ़ेंगे 14 हजार बूथ, 1200 से ज़्यादा वोटरों वाले सभी बूथों को ध्वस्त कर नए बूथ बनाएगा EC, 29 अगस्त को सर्वदलीय बैठक में होगी चर्चा
5.25 अगस्त से ब्लू लाइन पर चलेगी 284 मेट्रो ट्रेनें, समय-सारिणी में कोई बदलाव नहीं
6.दमदम में PM मोदी के सभा से मिथुन चक्रवर्ती और लॉकेट चटर्जी की अनुपस्थिति को लेकर बंगाल BJP में कलह की चर्चा, नहीं किया गया था आमंत्रित
7.कोलकाता में वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के मद्देनजर CP ने सभी थानों को नया सत्यापन फार्म तैयार करने के दिए निर्देश
8.शेख हसीना सरकार के बांग्लादेशी सैन्य अधिकारी को घुसपैठ की कोशिश करते BSF ने हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

NATIONAL

9.पैरोल पर बाहर आकर बिजनेस बढ़ा रहा डेरामुखी: रेप-हत्या के दोषी राम रहीम ने ऑनलाइन सत्संग में लॉन्च की MSG ई-कॉमर्स ऐप, देश-विदेश में व्यापार करेगा
10.ठहरे पानी में नहीं मारते कंकड़, मोड़ देते हैं बहती तेज धारा… पीएम मोदी ने बताया भारत का सामर्थ्य, जल्द 100 देशों को होगा EV का निर्यात, मेड इन इंडिया चिप का निर्माण
11.जर्मनी के साथ मिलकर छह पनडुब्बियां बनाएगा भारत, सरकार ने 70000 करोड़ रुपये की दी मंजूरी
12.Consumer Forum के आदेश सिविल कोर्ट की डिक्री की तरह लागू होंगे, उपभोक्ता अधिकारों पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
13.राजस्थान में बारिश-बाढ़ से हाहाकार, सवाई माधोपुर-बूंदी सबसे ज्यादा प्रभावित; जम्मू-कश्मीर में फिर बादल फटने का खतरा, झारखंड में रेड अलर्ट, बंगाल के 11 जिलों में चेतावनी
14.UP: STF और औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई…ढाई करोड़ की दवा जब्त, कारोबारी ने बचने के लिए दिया नोटों से भरा बैग
15.बलिया में सियासी सरगर्मी… मंगल पांडे के नाम पर जिले का नाम करने की बीजेपी विधायक की मांग का सपा सांसद ने किया समर्थन
16.गुजरात में सीरियाई नागरिक गिरफ्तार, शरीर पर गोलियों के निशान: 5 साथियों की तलाश; गाजा पीड़ितों के नाम पर फंड जुटाकर लग्जरी लाइफस्टाइल जीते थे
17.ग्रेटर नोएडा दहेज कांड की बर्बरता: बेटे के सामने मां को जलाया, मौसी को बेहोश होने तक पीटा, मासूम बयां कर रहा पिता और दादी की हैवानियत

INTERNATIONAL

18.श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की जेल में तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में हुए भर्ती

CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL

ghanty

Leave a comment