कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता के दौरे पर हैं। PM ने यहां 5200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से नोआपाड़ा-जय हिंद विमानबंदर मेट्रो रूट, सियालदह-एस्प्लेनेड मेट्रो रूट और बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो रूट का उद्घाटन किया। इन रूट की कुल लंबाई 13.62 किलोमीटर है। पीएम मोदी ने मेट्रो की सवारी भी की। इसके अलावा PM ने 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से बनने वाले सिक्स-लेन कोना एक्सप्रेसवे की आधारशिला भी रखी। यह एक्सप्रेसवे 7.2 किलोमीटर लंबा होगा। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं।
इसके बाद दमदम में जनसभा में PM मोदी ने कहा- बंगाल को नई रोशनी की जरूरत है। यहां आजादी के बाद पहले कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी का लंबा दौरा देखा है। आज क्राइम और करप्शन TMC सरकार की पहचान बन गई। बंगाल कह रहा है TMC जाएगी तभी असली बदलाव आएगा। प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी मेट्रो नेटवर्क भारत में है।
प्रधानमंत्री ने कहा, नोआपारा-जय हिंद से विमानबंदर तक के मेट्रो का मैं आनंद लेकर आया हूं। इस दौरान बहुत सारे साथियों से मिलने का अवसर मिला। हर किसी को खुशी है कि कोलकाता का पब्लिक ट्रांसपोर्ट आधुनिक हो रहा है। छह लेन का कोना एक्सप्रेसवे का भी शिलान्यास किया गया। हजारों करोड़ रुपये के इन प्रोजेक्ट्स के लिए कोलकाता और बंगाल के लोगों को बधाई।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा के पास बंगाल के विकास का रोडमैप है लेकिन TMC विकास की दुश्मन है। दमदम कोलकाता के सबसे भीड़ वाला इलाका है लेकिन इसकी स्थिति क्या है, आप जानते हैं। ऐसे शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए स्मार्ट सिटी मिशन चल रहा है लेकिन TMC सरकार ने इससे जुड़ने से इनकार कर दिया।

PM मोदी ने कहा- TMC का मिशन भाजपा को रोकना है। केंद्र की योजनाओं को रोकना है। मैं बंगाल के लोगों से पूछता हूं क्या ये तरीका सही है, क्या इस राजनीति से बंगाल का भला होगा? भाजपा आएगी तो रेल और मेट्रो का तेजी से विकास होगा। इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री बनेगी। ये तभी होगा जब भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और बंगाल में डबल इंजन की सरकार होगी।
PM बोले- आने वाला साल बंगाल के लिए अहम
PM ने कहा- 21वीं सदी के 25 साल तो बीत गए। आने वाले साल बंगाल के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। बंगाल को सत्ता परिवर्तन चाहिए। परिवर्तन काम में दिखे, परिवर्तन जो उद्योग लगाएं और बेटे-बेटियों को नौकरी दे।
परिवर्तन जो किसान को सुविधा दे, परिवर्तन लोगों को घर जलने से बचाए, परिवर्तन जहां अधिकारी और सत्ताधारी सरकार में नहीं जेल में होंगे। ऐसा परिवर्तन जहां सुशासन होगा। ये परिवर्तन सिर्फ भाजपा ला सकती है। उन्होंने कहा- बंगाल के लोग समय से आगे की सोचते हैं। आजकल जिन देशों को विकसित कहा जाता है, वहां घुसपैठियों के खिलाफ मुहिम चल रही है। भारत भी घुसपैठियों को ज्यादा नहीं सह सकता है। घुसपैठियों से बंगाल को आपका एक वोट मुक्त करा सकता है।

अश्विनी वैष्णव ने कहा- बंगाल में ₹83,765 करोड़ से अधिक के रेल प्रोजेक्ट
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि राज्य में इस समय ₹83,765 करोड़ से ज्यादा के रेल प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। इनमें ₹13,955 करोड़ की राशि को इस साल के बजट में मंजूरी मिली है। इसके अलावा राज्य में 101 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है और 9 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनें पहले से चल रही हैं।
रेल मंत्री, राज्यपाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रहे मौजूद
प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य, केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार और शांतन ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, मेट्रो रेल के जीएम पी. उदय कुमार भी मौजूद थे।
कौन से हैं तीन नई मेट्रो रूट्स?
नोआपारा-जय हिंद विमानबंदर (पीली लाइन) : यह पहली बार होने जा रहा है कि कोलकाता एयरपोर्ट को मेट्रो से जोड़ा जाएगा, जिससे आने यात्रियों को बड़ा फायदा होने जा रहा है.
सियालदाह-एस्प्लेनेड (ग्रीन लाइन) : कोलकाता के दो सबसे व्यस्त रेलवे हब – हावड़ा और सियालदह को जोड़ा जाएगा. पहले हावड़ा और सियालदह के बीच कोई यात्रा करना चाहता तो 40 मिनट लगते, लेकिन ग्रीन लाइन की मदद से अब महज 11 मिनट लगेंगे.
बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय (ऑरेंज लाइन) : ये रूट कोलकाता में आईटी हब, दफ्तर और रिहायशी इलाकों को जोड़ता है, जिससे कामगारों और छात्रों को यात्रा करने में मदद मिलेगी.
सीएम ममता का सोशल मीडिया पर पोस्ट

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नदारद रहीं. लेकिन, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स व फेसबुक पर मेट्रो रूट्स के उद्धाटन को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘भारत के रेल मंत्री के रूप में, मुझे कोलकाता में कई मेट्रो रेल कॉरिडोर की योजना बनाने और उन्हें मंजूरी देने का सौभाग्य मिला. यह मेरा सौभाग्य रहा कि मैंने हर स्तर पर कार्य किया. मुझे गर्व है कि बाद में, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में, मैंने इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाई.’