[metaslider id="6053"]

WBJEE : रिजल्ट घोषित, अनिरुद्ध बने टॉपर, देखें पूरी टॉप-10 लिस्ट

कोलकाता : पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE) 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. नतीजे आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जारी किए गए हैं. कैंडिडेट अपने रजिस्ट्रेश नंबर और जन्म तिथि के जरिए नतीजे चेक कर सकते हैं. रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी गई है. एग्जाम का आयोजन निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 27 अप्रैल को किया गया था. अनिरुद्ध चक्रवर्ती ने राज्य भर में टाॅप किया है. इस परीक्षा का आयोजन पश्चिम बंगाल में स्नातक इंजीनियरिंग, फार्मेसी और वास्तुकला पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए हर साल किया जाता है. एग्जाम में सफल होने वाले छात्र अब दाखिले के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जल्द ही काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया जाएगा. हालांकि रिजल्ट अगस्त में जारी किया जाना था. ओबीसी आरक्षण संबंधी मामला कोर्ट में जाने के कारण इसमें देरी हुई. WBJEE 2025 रैंक कार्ड में स्टूडेंट्स का का नाम, रोल नंबर, श्रेणी, रैंक, कुल अंक और भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में प्राप्त नंबर दर्ज होंगे. 5 जून तक नतीजे तैयार हो गए थे, लेकिन ओबीसी श्रेणी की सूची से जुड़े कानूनी मुद्दों के कारण नतीजे जारी होने में देरी हुई. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने चिंता जताई, लेकिन बाद में सर्वोच्च न्यायालय ने उस आदेश पर रोक लगा दी, जिससे नतीजों की घोषणा का रास्ता साफ हो गया. अब एग्जाम में सफल स्टूडेंट्स काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होंगे और दाखिला रैंक और स्कोर के आधार पर होगा.

अनिरुद्ध चक्रवर्ती बना टॉपर

डॉन बॉस्को स्कूल, पार्क सर्कस (CISCE) के अनिरुद्ध चक्रवर्ती ने पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। कल्याणी के रहने वाले सम्यज्योति विश्वास ने दूसरी रैंक हासिल की है, वहीं कोलकाता के रहने वाले दिशांत बसु ने तीसरी रैंक हासिल की है।

टॉप-10 मेरिट लिस्ट

1. अनिरुद्ध चक्रवर्ती – डॉन बॉस्को स्कूल, पार्क सर्कस (CISCE)

2. सम्यज्योति विश्वास – कल्याणी सेंट्रल मॉडल स्कूल, कल्याणी (CBSE)

3. दिशांत बसु – डीपीएस रुबी पार्क, कोलकाता (CBSE)

4. अरित्रो रे – डीपीएस रुबी पार्क, कोलकाता (CBSE)

5. त्रिशांजीत दोलई – पीयूआरवी इंटरनेशनल स्कूल, दुर्गापुर (CBSE)

6. सग्निक पत्रा – मिदनापुर कॉलेजिएट स्कूल, मिदनापुर (WBCHSE)

7. सम्बित मुखोपाध्याय – बर्धमान मॉडल स्कूल, पूर्व बर्धमान (CBSE)

8. अर्चिस्मान नंदी – डीएवी मॉडल स्कूल, खड़गपुर (CBSE)

9. प्रतिक्ष धानुका – डीपीएस राजरहाट, कोलकाता (CISCE)

10. अर्क बनर्जी – बर्धमान म्यूनिसिपल हाई स्कूल, पूर्व बर्धमान (WBCHSE)

किस बोर्ड ने मारी बाजी?

टॉप-10 में सबसे ज्यादा 6 छात्र CBSE बोर्ड से हैं। इसके अलावा 2 छात्र WBCHSE और 2 छात्र CISCE से हैं।

ghanty

Leave a comment