[metaslider id="6053"]

आसनसोल के अभिनव का दम, लहराया परचम, एशियन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

आसनसोल : पश्चिम बंगाल के आसनसोल शहर के होनहार शूटर अभिनव साव ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से देश और शहर का नाम रोशन किया है। कजाकिस्तान में आयोजित 16वीं एशियन चैंपियनशिप में अभिनव ने 10 मीटर एयर राइफल जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। इतना ही नहीं, टीम इवेंट में भी उनकी अहम भागीदारी से भारत ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अभिनव साव को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। अभिनव की इस सफलता से आसनसोल सहित पूरे प्रदेश में गर्व और खुशी की लहर दौड़ गई है।

57वीं राइफल और पिस्टल स्टेट लेवल प्रतियोगिता 24 से

उधर, 24 अगस्त से 57वीं राइफल और पिस्टल स्टेट लेवल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 1000 से ज्यादा प्रतियोगी भाग लेंगे। इसकी जानकारी प्रेस वार्ता में दी गई। प्रतियोगिता का आयोजन राइफल क्लब में किया जाएगा। अभिनव साव जैसी युवा प्रतिभाओं की सफलता से राज्य में शूटिंग खेल के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह देखने को मिल रहा है।

ghanty

Leave a comment