[metaslider id="6053"]

आसनसोल. साइकिल चुराते रंगे हाथों पकड़ाया, भीड़ ने की जमकर धुनाई

आसनसोल : राहा लेन स्थित इमामबाड़ा इलाके में शुक्रवार को एक युवक की भीड़ ने धुआंधार पिटाई कर दी। आरोप है कि वह युवक साइकिल चोरी करने के इरादे से वहां पहुंचा था। जानकारी के मुताबिक, जब वह चोरी की कोशिश कर रहा था तभी इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी कर रहे लोगों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

जैसे ही युवक पकड़ा गया, गुस्साई भीड़ ने उसे घेर लिया और जमकर धुनाई कर दी। मौके पर जो भी पहुंचा उसने आरोपी पर हाथ साफ किया। लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से इस इलाके में लगातार साइकिल चोरी की घटनाएँ हो रही थीं, जिससे मोहल्ले के लोग बेहद परेशान और आक्रोशित थे।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने के साथ ही आरोपी से पूछताछ कर रही है।

ghanty

Leave a comment