आसनसोल।
शहर की जर्जर सड़कों का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है। भगत सिंह मोड़ से जुबली मोड़ को जोड़ने वाली सेनरेल रेलवे रोड पर बने विशाल गड्ढों ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हालत यह है कि हल्की-सी बारिश होते ही ये गड्ढे पानी से भरकर तालाब का रूप ले लेते हैं। राहगीरों से लेकर वाहन चालकों तक, सभी को इन गड्ढों से होकर गुजरना किसी जंग से कम नहीं लगता।
गुरुवार को हुई हल्की बारिश के बाद सड़क पर कई जगह पानी भर गया। दोपहिया वाहन चालक गड्ढों में गिरने से बचने के लिए इधर-उधर छकड़े, तो पैदल चलने वालों को गंदे पानी में पैर डालने के अलावा कोई विकल्प नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि शहर के अंदरूनी इलाके होने के बावजूद इस सड़क की दशा दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है।
इसी बीच, जब नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय खुद इसी रास्ते से गुजरे, तो लोगों ने उनसे सवाल किया। मेयर ने स्वीकार किया कि समस्या गंभीर है, लेकिन बारिश के कारण मरम्मत का काम फिलहाल रोकना पड़ा है। उन्होंने दावा किया कि पाँचमुखी ब्रिज समेत कई जगहों पर काम प्रगति पर है और जैसे ही बारिश थमेगी, सड़क की मरम्मत तेज गति से की जाएगी।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बार-बार आश्वासन तो मिलता है, लेकिन हकीकत में सड़कें सुधरने का नाम ही नहीं ले रहीं। किसी बड़े हादसे से पहले प्रशासन को इस पर ठोस कदम उठाना चाहिए।