अंडाल, 21 अगस्त:
राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुरुवार सुबह एक गुप्त सूचना के आधार पर अंडाल रेलवे स्टेशन पर धावा बोलकर एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को दबोच लिया। गिरफ्तारी के समय उसके पास से 10 बंदूक बरामद की गईं।
सूत्रों के मुताबिक, एसटीएफ को एक सप्ताह पहले ही जानकारी मिल गई थी कि हथियारों की बड़ी खेप अंडाल स्टेशन पर उतारी जाएगी। इसके बाद से ही गुप्त निगरानी शुरू कर दी गई थी। लगातार कई दिनों तक नजर रखने के बाद आखिरकार प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर जाल बिछाकर हथियार तस्कर अशरफुल अंसारी उर्फ़ चना को धर दबोचा गया।
गिरफ्तार तस्कर बिहार के बांका ज़िले के शासान थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। शुरुआती पूछताछ में उसने खुलासा किया है कि हथियारों को अंडाल से सड़क मार्ग से उखड़ा ले जाया जाना था, जहां से उन्हें आगे सप्लाई किया जाना था।
एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि यह ऑपरेशन पहले ही प्लान कर लिया गया था, लेकिन सही समय का इंतज़ार किया जा रहा था ताकि पूरी खेप हाथ लग सके। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ चल रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि हथियार कहां से लाए गए और किन लोगों को सप्लाई किए जाने वाले थे।
स्थानीय सूत्रों का दावा है कि अंडाल और आसपास के इलाकों में कई बार अवैध हथियार तस्करी की खबरें सामने आ चुकी हैं, लेकिन इस बार इतनी बड़ी संख्या में हथियार बरामद होना पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।