[metaslider id="6053"]

दुर्गापुर में जनता की समस्याएं सुनने पहुंचीं मंत्री, शिविर में उमड़ी भीड़

दुर्गापुर, (संवाददाता : दिलीप सिंह)।
दुर्गापुर के कुलडिहा मालंदीघी कांकसा क्षेत्र में गुरुवार को आयोजित ‘आमार पाड़ा आमार समाधान’ कार्यक्रम में राज्य की उद्योग, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री शशि पांजा ने सीपीएम पर तीखा व्यंग्य किया। उन्होंने कहा,
👉 “सीपीएम ने 34 सालों तक सरकार चलाई, लेकिन आम जनता की समस्याओं का समाधान करने का ऐसा प्रयास क्यों नहीं किया?”

कार्यक्रम का उद्देश्य

इस विशेष शिविर का उद्देश्य स्थानीय लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं को सीधे सुनना और उनका त्वरित समाधान करना था। मंत्री शशि पांजा ने खुद लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं पर अधिकारियों को तुरंत कदम उठाने के निर्देश दिए।

सीपीएम का सक्रिय होना और तकरार

कार्यक्रम स्थल के ठीक सामने स्थित सीपीएम पार्टी ऑफिस में पंचायत सदस्य सुनील टुडू और संदीपन बनर्जी कार्यकर्ताओं के साथ बैठे दिखाई दिए। वे लोगों को फॉर्म भरने और समस्याएं दर्ज कराने में मदद कर रहे थे। इस पर मंत्री शशि पांजा ने पलटवार करते हुए कहा,
👉 “34 साल तक तो ये लोग सत्ता में थे, तब जनता की समस्या क्यों नहीं सुलझाई? अब अचानक सेवा भाव कैसे जाग उठा? मैंने तो यह भी नहीं देखा कि वे वाकई मदद कर रहे हैं या नहीं।”

जनता को राहत

मंत्री ने कहा कि ‘आमार पाड़ा आमार समाधान’ कार्यक्रम आम लोगों के लिए एक बड़ा सहारा है। अब लोग अपनी समस्याएं सीधे कैंप में बता सकते हैं और पार्टी कार्यकर्ता उनके समाधान की प्रक्रिया में तुरंत जुट जाते हैं। इससे लोगों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और उन्हें काफी सुविधा मिलेगी।

राजनीतिक रंग भी चढ़ा

कार्यक्रम सामाजिक सरोकार और जनहित के लिए आयोजित था, लेकिन सीपीएम और टीएमसी नेताओं के बीच बयानबाज़ी ने इसे राजनीतिक रंग भी दे दिया। हालांकि, लोगों ने कहा कि अगर इस पहल से उनकी मूलभूत समस्याओं का समाधान होता है तो इससे बड़ी राहत और कुछ नहीं हो सकती।

ghanty

Leave a comment