आसनसोल रेलपार में जल संकट चरम पर, कांग्रेस ने खोला मोर्चा

single balaji

आसनसोल, संवाददाता।
आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के रेलपार इलाकों के 25, 26, 28 और 29 नंबर वार्ड में लंबे समय से पानी की किल्लत बनी हुई है। स्थिति इतनी गंभीर है कि लोग गंदा और दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। इसी समस्या को लेकर गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम कार्यालय के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन को चेतावनी दी।

कांग्रेस का आरोप – “लोग महीनों से साफ पानी को तरस रहे”

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता मोहम्मद शाकिर ने आरोप लगाया कि रेलपार के हजारों लोग महीनों से पीने योग्य पानी से वंचित हैं। उन्होंने कहा,
👉 “नगर निगम मेयर विधान उपाध्याय को पहले ही सूचित कर दिया गया था कि हम ज्ञापन सौंपेंगे, लेकिन अफसोस की बात है कि वे अनुपस्थित रहे। यह जनता के साथ सीधा अन्याय है।”

कांग्रेस ने ज्ञापन नगर निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी को सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं निकला तो सड़क से सदन तक आंदोलन किया जाएगा।

निगम की सफाई – “पंप हाउस डूबने से जल संकट”

इस पर चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने बताया कि हाल की भारी बारिश के कारण पंप हाउस पानी में डूब गया था, जिससे जल आपूर्ति बाधित हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है और एक-दो दिन में स्थिति सामान्य हो जाएगी।

जनता में आक्रोश

स्थानीय निवासियों ने बताया कि लगातार दूषित पानी पीने से बच्चों और बुजुर्गों में पेट दर्द और बुखार जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। महिलाओं का कहना है कि सुबह से शाम तक बाल्टी और ड्रम लेकर पानी की लाइन में खड़े रहना पड़ता है, फिर भी साफ पानी नहीं मिल पाता।

बड़ा आंदोलन की तैयारी

कांग्रेस ने साफ चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द समस्या हल नहीं की तो रेलपार में महा-आंदोलन किया जाएगा और इसके लिए निगम प्रशासन जिम्मेदार होगा।

ghanty

Leave a comment