कल्याणी: चकदह स्थित एक निजी बैंक में भीषण डकैती से इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस ने घटना की जाँच शुरू कर दी है और जगह-जगह तलाशी ले रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, लगभग 15 किलो सोना लूटा गया है। जिसकी कीमत लगभग 14 करोड़ रुपये आंकी गई है! इतनी बड़ी मात्रा में सोना कहाँ ले जाया गया? यह सवाल उठ खड़ा हुआ है। चकदह थाने की पुलिस बारी-बारी से बैंक कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।
चकदह थाने के लालपुर में चकदह-बनगांव रोड स्थित निजी बैंक पर दो बदमाशों ने धावा बोल दिया। उस समय बैंक के अंदर कुल चार कर्मचारी मौजूद थे। पता चला है कि बैंक में आभूषण जमा करने और पैसे उधार देने का काम होता था। इसी के चलते बैंक की तिजोरी में भी भारी मात्रा में आभूषण होने की खबर है। बैंक में घुसते ही दोनों बदमाशों ने मुख्य द्वार का शटर नीचे गिरा दिया। इसके बाद, वे बैंक कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर लेकर सोने के गहनों से भरे दो बैग लेकर फरार हो गए। इसके बाद, बैंक कर्मचारियों ने चकदह पुलिस स्टेशन को सूचित किया। रानाघाट जिला पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार मौर्य के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची। घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए हैं। दोनों बदमाश फुटेज में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। उस फुटेज को दिखाकर विभिन्न स्थानों की तलाशी ली जा रही है।