[metaslider id="6053"]

फिरहाद हाकिम बोले – दुर्गापुर अब हेल्थ हब और आईटी हब का भविष्य

दुर्गापुर, संवाददाता : दिलीप सिंह
बुधवार को दुर्गापुर सिटी सेंटर स्थित आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (ADDA) के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन पश्चिम बंगाल के पौर एवं नगर उन्नयन मंत्री तथा कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हाकिम ने किया। इस अवसर पर राज्य के पंचायत एवं ग्राम उन्नयन मंत्री प्रदीप मजूमदार, एडी़डीए चेयरमैन कवि दत्त, जिलाधिकारी पन्नमबलम एस समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

मंत्री हाकिम ने कहा कि दुर्गापुर अब केवल स्टील सिटी नहीं, बल्कि हेल्थ हब और आईटी हब के रूप में तेजी से विकसित हो रहा है। उन्होंने बताया कि यहां आईटी सेक्टर में निवेश की अपार संभावनाएं हैं और इस दिशा में पिनाकल इन्फोटेक जैसी बड़ी कंपनियां पहले से ही बड़े बजट पर काम कर रही हैं। इसके चलते आने वाले दिनों में हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा।

✅ दुर्गापुर की नई पहचान:

  • पहले सिर्फ स्टील सिटी, अब आईटी और हेल्थ हब
  • छोटे और मझोले उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा।
  • राज्य सरकार उद्योग और रोजगार सृजन के लिए निरंतर प्रयासरत।
  • प्रदूषण नियंत्रण के लिए फैक्ट्रियों पर सख्त निगरानी।

मंत्री का सख्त निर्देश

निगम मंत्री ने दुर्गापुर नगर निगम कार्यालय का दौरा करते हुए जर्जर सड़कों की मरम्मत पर तुरंत कार्यवाही करने का आदेश दिया। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि एडी़डीए द्वारा दी गई जमीन पर यदि वर्षों तक उद्योग स्थापित नहीं किए गए तो जमीन वापस ले ली जाएगी।

उन्होंने कहा – “मुख्यमंत्री ममता बनर्जी निरंतर औद्योगिक विकास और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। अब समय आ गया है कि दुर्गापुर स्टील के साथ आईटी और स्वास्थ्य का नया गढ़ बने।”

🎤 दुर्गापुरवासियों की उम्मीदें

स्थानीय व्यापारियों और छात्रों का कहना है कि आईटी सेक्टर के बढ़ने से अब उन्हें रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। वहीं स्वास्थ्य हब बनने से पश्चिम बंगाल और झारखंड के मरीजों को बेहतर सुविधाएं दुर्गापुर में ही मिलेंगी।

ghanty

Leave a comment