कोलकाता : पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े मामले में राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राज्य के लघु एवं कुटीर उद्योग मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के खिलाफ दायर चार्जशीट को मंजूरी दे दी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को ईडी की विशेष अदालत को यह जानकारी दी। बुधवार को ईडी की विशेष अदालत ने पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के खिलाफ समन जारी करने का निर्देश दिया। अदालत ने साफ कहा है कि मंत्री को अगले 15 दिनों के भीतर अदालत में पेश होना होगा। साथ ही स्पष्ट आदेश दिया गया है कि उन्हें 12 सितंबर तक हर हाल में आत्मसमर्पण करना होगा।
कुंतल घोष ने लिया था मंत्री का नाम
ईडी सूत्रों के अनुसार, इस मामले की जांच में बर्दवान जिले के निष्कासित तृणमूल युवा नेता कुंतल घोष से पूछताछ के दौरान चंद्रनाथ सिन्हा का नाम सामने आया था। जांच एजेंसी को उनके बैंक खाते में भारी रकम का पता चला है, जिसके स्रोत की जांच की जा रही है। इसी महीने की शुरुआत में ईडी ने कोलकाता की विशेष सीबीआई अदालत में सिन्हा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।
शिक्षक भर्ती घोटाले में शामिल होने का शक
शिक्षक भर्ती घोटाले में चंद्रनाथ सिन्हा लंबे समय से ईडी की निगरानी में थे। सूत्रों के अनुसार, उनके आवास पर कई बार तलाशी अभियान चलाया गया था। इन छापों के दौरान ईडी ने मंत्री के घर से 40 लाख रुपए नकद बरामद किए थे। बताया जा रहा है कि इस रकम का संतोषजनक हिसाब वह अब तक नहीं दे पाए हैं। जांच एजेंसी ने उनके बैंक खातों में करीब 1.5 करोड़ रुपए की संदिग्ध जमा राशि का भी पता लगाया है। ईडी का अनुमान है कि यह रकम साल 2016 से 2021 के बीच उनके खातों में जमा की गई थी। अब ईडी इस रकम के स्रोत और घोटाले से संभावित संबंध की गहन जांच कर रहा है।