[metaslider id="6053"]

अंडाल खदान में फिर हादसा: पानी में डूबकर ठेका मजदूर की मौत, गुस्से में मजदूर संगठन

अंडाल, बुधवार। पश्चिम बर्दवान जिले के अंडाल थाना क्षेत्र स्थित श्यामसुंदरपुर कोलियरी के 19 नंबर पिट में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। खदान के भीतर पानी भरने से एक ठेका मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान विवेक मांझी के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय नौ मजदूर खदान के अंदर काम कर रहे थे और मशीन से ड्रिलिंग का कार्य चल रहा था। अचानक खदान के भीतर पानी का तेज बहाव आ गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान विवेक मांझी पानी में फंसकर बाहर नहीं निकल पाए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि बाकी आठ मजदूरों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

हादसे की खबर मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों और मजदूरों ने खदान प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “हर बार सुरक्षा उपायों की अनदेखी कर मजदूरों की जान से खिलवाड़ किया जाता है।” मजदूर संगठनों ने भी इस हादसे को ईसीएल प्रबंधन की लापरवाही करार दिया और चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर कार्रवाई और उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

मृतक विवेक मांझी के घर पर कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन और ईसीएल प्रबंधन मृतक परिवार को उचित मुआवजा और आश्रित को स्थायी नौकरी दें ताकि परिवार का भरण-पोषण हो सके।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर, स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते खदान में सुरक्षा व्यवस्था और नियमित निरीक्षण किया जाता, तो इस तरह की त्रासदी से बचा जा सकता था।

ghanty

Leave a comment