[metaslider id="6053"]

आसनसोल में श्रद्धा से मनाई गई राजीव गांधी की 82वीं जयंती, नेताओं ने कहा – ‘भारत को दिलाई आधुनिक पहचान’

आसनसोल, 20 अगस्त (संवाददाता):
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की 82वीं जयंती बुधवार को आसनसोल के हाटन रोड स्थित स्माइल मोड़ पर बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर कांग्रेस नेता प्रसनजीत पुईटुंडी और शाह आलम ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राजीव गांधी ने अपने कार्यकाल में भारत की प्रगति और लोकतंत्र को एक नई दिशा दी। आधुनिक भारत के शिल्पकार कहे जाने वाले राजीव गांधी ने कंप्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति की नींव रखी, जिससे देश नई तकनीकी युग की ओर अग्रसर हुआ।

नेताओं ने कहा कि पंचायती राज को सशक्त करने, युवाओं को राजनीति से जोड़ने और ग्रामीण भारत को मुख्यधारा से मिलाने का श्रेय भी राजीव गांधी को जाता है। उन्होंने अपने जीवनकाल में एक भारत – मजबूत भारत के सपने को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा –

“आज जब पूरा देश आधुनिक भारत की बात करता है, तो उसकी नींव राजीव गांधी ने ही रखी थी। आज की पीढ़ी को उनके विचारों और आदर्शों से सीख लेकर राष्ट्रहित में काम करना चाहिए।”

स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं और युवाओं ने भी संकल्प लिया कि वे राजीव गांधी के दिखाए रास्ते पर चलते हुए देश की एकता और विकास के लिए कार्य करेंगे।

ghanty

Leave a comment