[metaslider id="6053"]

देश-दुनिया की अहम खबरें: एक नजर में। (NEWS BULLETIN 199)

TOP NEWS

1.अब जीतने वाला साउथ से और हारने वाला भी…उपराष्ट्रपति चुनाव में दिलचस्प होगा मुकाबला, ‘सभी पार्टियां मेरा समर्थन करें..’, बोले विपक्ष के उम्मीदवार SC के पूर्व जस्टिस सुदर्शन रेड्डी
2.सामान तौलने के बाद रेलवे स्टेशन में मिलेगी एंट्री, जल्द शुरू होगा एयरपोर्ट जैसा नियम, अलग-अलग क्लास के लिए अलग होगी लिमिट

WEST BENGAL

3.सारदा घोटाले के आरोपी सुदीप्त सेन और देवयानी मुखर्जी 3 और मामलों में बेकसूर घोषित, साक्ष्य के अभाव में आरोप नहीं हुआ साबित
4.आनंदपुर कांड में नाटकीय मोड़, कल रात से नहर में युवती की तलाश कर रहे थे गोताखोर, लेकिन मिला रोहित अग्रवाल नामक युवक का शव, हाथ में मिली स्कूटर की चाबी, युवती अब तक लापता
5.बेहाला के पर्णश्री में घर से कई कुत्ते-बिल्लियों के शव-कटे अंग बरामद, दुर्गंध आने के बाद स्थानीय लोगों ने आश्रय गृह पर बोला धावा, जांच शुरू
6.करुणामयी में 2022 TET पास अभ्यर्थियों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जेल वैन में डाला
7.रानीगंज में बस ने ट्रक को मारी टक्कर, कई घायल
8.हावड़ा नगर निगम ने विदेशी कुत्तों को रखने के लिए लाइसेंस किया अनिवार्य

NATIONAL

9.ऑनलाइन गेमिंग बिल को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी, बैन करने का प्रावधान: सूत्र
10.IPS कुलदीप द्विवेदी बने CBI के संयुक्त निदेशक, रांची में रह चुके हैं सीनियर SP
11.SCO समिट में शामिल होंगे PM मोदी, चीनी विदेश मंत्री के साथ बैठक में NSA अजीत डोभाल बोले- वे चीन का करेंगे दौरा
12.‘जब खुद राष्ट्रपति ने राय मांगी है तो इसमें दिक्कत क्या?’ विधेयकों पर मंजूरी की समयसीमा पर ‘सुप्रीम’ सवाल
13.Maharashtra: जहाज से अरब सागर में गिरे 48 कंटेनर, बहकर किनारे पर आने की आशंका, पालघर पुलिस सतर्क
14.बिहार में वोटर अधिकार यात्रा: राहुल की गाड़ी के नीचे आया जवान, पुलिसकर्मियों ने निकाला; विरोध कर रहे BJP नेताओं को राहुल की फ्लाइंग किस; RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा- ‘राहुल गांधी को अगली बार PM बनाएंगे’
15.आंध्र प्रदेश में 1 दिन में 18 लाख से अधिक महिलाओं ने की बस में FREE यात्रा, बन गया अनोखा रिकॉर्ड
16.मुंबई में घर-दुकानों में पानी, लोकल ट्रेन सर्विस डाउन, सैकड़ों फ्लाइट्स लेट, महाराष्ट्र में अब तक 12 की मौत
17.असम CM बोले- संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति बर्दाश्त नहीं: राज्य में अजनबी लोग आ रहे, अगर सीमा पार की तो गिरफ्तार होंगे

INTERNATIONAL

18.11 सितंबर को काशी पहुंचेंगे मॉरीशस के प्रधानमंत्री, यहां पहली बार पीएम मोदी के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक

CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL

ghanty

Leave a comment