[metaslider id="6053"]

✨ पश्चिम बर्दवान जिला सम्मान 2025: दुर्गापुर में सितारों की महफ़िल, छाए उद्यमी और हस्तियां

दुर्गापुर: पश्चिम बर्दवान जिला सम्मान 2025 का भव्य आयोजन कल शाम दुर्गापुर के सृजनी सभागार में शानदार अंदाज़ में किया गया। कार्यक्रम में सितारों की चकाचौंध और विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी ने माहौल को यादगार बना दिया। दीप प्रज्वलन के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ और दर्शक दीर्घा तालियों से गूंज उठी।

यह आयोजन आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण, दुर्गापुर नगर निगम और आसनसोल नगर निगम द्वारा फास्बेक्की, दुर्गापुर चैंबर, रानीगंज चैंबर, आसनसोल चैंबर तथा पश्चिम बर्दवान जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (PBDCC&I) के सहयोग से किया गया था।

🎤 मौजूद रहे खास मेहमान

कार्यक्रम में राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक, पंचायत राज मंत्री डॉ. प्रदीप मजूमदार, सूचना व संस्कृति मंत्री इंद्रनील सेन, सांसद व दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, पूर्व क्रिकेटर व सांसद कीर्ति आज़ाद झा, पूर्व सांसद अभिनेत्री नुसरत जहां, अड्डा के चेयरमैन कबी दत्त, विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, दुर्गापुर प्रशासनिक बोर्ड की चेयरपर्सन अनिंदिता मुखर्जी, जिला परिषद के सभापति विश्वनाथ बाउरी, एसबीएसटीसी चेयरमैन सुभाष मंडल, पुलिस कमिश्नर सुनील चौधरी, डीएम पोन्नाबलम एस सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

🏆 चार कैटेगरी में सम्मानित हुए उद्यमी

जिले के प्रतिभाशाली उद्यमियों और सामाजिक क्षेत्र में योगदान देने वाले लोगों को अलग-अलग कैटेगरी में सम्मानित किया गया।

  • श्रेष्ठ उद्योगपति – अमित सिंह
  • श्रेष्ठ महिला उद्यमी – सुकन्या बनर्जी
  • एमएसएमई सम्मान – स्वर्णदीप बाजोरिया
  • विशेष योगदान – विजय तोदी

इसके अलावा खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा के क्षेत्र से भी कई नामचीन हस्तियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

🌟 आयोजन को बनाया ऐतिहासिक

फास्बेक्की अध्यक्ष सचिन राय, सलाहकार आर.पी. खेतान, क्रेडाई जिला सचिव विनोद गुप्ता, PBDCC&I अध्यक्ष अजय खेतान, आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स के नरेश अग्रवाल, शंभूनाथ झा और इंडस्ट्रीज चैंबर अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल की उपस्थिति ने आयोजन को और ऐतिहासिक बना दिया।

समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समा बांध दिया और दर्शकों को देर रात तक झूमने पर मजबूर किया। जिले में पहली बार इतने बड़े स्तर पर प्रतिभाओं और उद्यमियों को सम्मानित करने का यह कार्यक्रम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।

ghanty

Leave a comment