बराकर, रिपोर्ट : संजीब कुमार यादव।
बराकर शहर के बेगुनिया स्थित गौरांग मंदिर में शनिवार को योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण में हजारों श्रद्धालु एकत्रित हुए और भगवान श्रीकृष्ण के भजन-कीर्तन में लीन होकर भक्तिरस में डूब गए।
गौरांग मंदिर के महाराज साधु हरे कृष्णा बाबा और साधु सीताराम बाबा के नेतृत्व में भव्य धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी का दिव्य महाअभिषेक किया गया।
मंदिर के साधु आलोक प्रकाश और साधु हरे कृष्णा बाबा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान का अभिषेक किया। अभिषेक में गंगाजल, दूध, घी, मधु, चंदन, हल्दी जल, पंचगव्य, सरस्वती नदी का जल, सिंधु नदी का जल, कावेरी नदी का जल, मानसरोवर का जल, शीतल जल, फलों का रस, पुष्पजल और समुद्र के पवित्र जल का उपयोग किया गया।
इस दिव्य आयोजन में क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। भजन-कीर्तन के दौरान मंदिर परिसर “राधे-श्याम” के जयघोष से गूंज उठा। देर रात तक श्रद्धालु भक्तिभाव में डूबे रहे और अंत में प्रसाद वितरण किया गया।
बराकर ही नहीं, आसपास के अन्य मंदिरों में भी जन्माष्टमी पर भजन, झांकी, नृत्य-नाटिका और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कई जगह बच्चों ने लड्डू गोपाल की झांकी सजाकर उत्सव को और भी आकर्षक बना दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस वर्ष का आयोजन पिछले वर्षों से भी अधिक भव्य रहा।