सालानपुर :–
झारखंड सीमा से सटे पश्चिम बर्दवान जिले के रूपनारायणपुर इलाके में पुलिस प्रशासन ने मादक पदार्थों के खिलाफ कड़ा अभियान छेड़ दिया है। सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी और रूपनारायणपुर फाड़ी इंचार्ज अरुणाभ भट्टाचार्य के नेतृत्व में पुलिस बल ने शुक्रवार को इलाके में जोरदार मादकविरोधी जागरूकता अभियान चलाया।
इस मौके पर डाबर मोड़ से लेकर युथ क्लब प्रांगण तक पोस्टर और बैनर के साथ भव्य मादकविरोधी रैली निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, क्लब के सदस्य और स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
डाबर मोड़ पर आयोजित एक सड़क सभा में थाना प्रभारी अमित हाटी ने कहा –
👉 “नशे के कारण युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है, घर-परिवार आर्थिक और मानसिक संकट से गुजर रहे हैं। नशा किसी भी रूप में शरीर और दिमाग के लिए हानिकारक है। अब समय आ गया है कि समाज इसके खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़े।”
फाड़ी इंचार्ज अरुणाभ भट्टाचार्य ने लोगों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या मादक तस्कर की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि पुलिस हर समय सतर्क है और मादक कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि झारखंड सीमा से लगे इलाकों में अक्सर मादक पदार्थों की तस्करी होती है, जिससे युवा समाज तेजी से प्रभावित हो रहा है। ऐसे में पुलिस का यह कदम बेहद सराहनीय और प्रभावी है।
रैली के दौरान युवाओं ने ‘नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो’, ‘मादक पदार्थ देश के दुश्मन’, और ‘युवा जागो, नशा भागो’ जैसे नारे लगाए, जिसने पूरे क्षेत्र में माहौल को जागरूकता से भर दिया।
पुलिस प्रशासन का मानना है कि केवल कानून का डर ही नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग की सक्रिय भागीदारी से ही नशामुक्त समाज का सपना साकार हो सकता है।











