[metaslider id="6053"]

अलास्का के लिए रवाना हुए ट्रंप, पुतिन संग मीटिंग से पहले दी धमकी! कहा- बातचीत फेल हुई तो गंभीर नतीजे होंगे

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एयरफोर्स वन से वॉशिंगटन से अलास्का के लिए रवाना हो गए हैं. जहां उनकी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात होगी. दोनों नेताओं के बीच आज रात 12.30 बजे मुलाकात होनी है. अलास्का के लिए रवाना होने से पहले ट्रंप ने कहा कि वो (पुतिन) ट्रंप की अर्थव्यवस्था में दिलचस्पी रखते हैं. राष्ट्रपति ने आगे कहा कि अगर हम प्रगति करते हैं, तो मैं इस पर बात करूंगा. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक रूस-यूक्रेन युद्ध नहीं रुकता, तब तक कोई व्यापार नहीं होगा.

रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप और पुतिन की बैठक के दौरान यूक्रेन में युद्धविराम समझौते पर बातचीत होने की उम्मीद है. ट्रंप ने इस बातचीत को लेकर उम्मीद जताते हुए कहा कि बातचीत का कुछ न कुछ नतीजा जरूर निकलेगा. यूक्रेन के क्षेत्रीय मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यूक्रेन को अपनी जमीन पर खुद फैसला लेना होगा.

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच ट्रंप ने कहा कि पुतिन को लगता है कि इससे उनकी वार्ता की स्थिति मजबूत होती है, लेकिन मुझे लगता है कि इससे उन्हें नुकसान होता है. मेरा मानना है कि वे बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं.

ट्रंप ने मीटिंग को बताया- ‘बहुत बड़ा दांव’

पुतिन के साथ मीटिंग के संभावित नतीजों के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने चेतावनी दी कि इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. ट्रंप के साथ विदेश मंत्री मार्को रुबियो, वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट, वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लट्निक, सीआईए निदेशक जॉन रैटक्लिफ और अन्य शीर्ष सहयोगी भी इस मीटिंग में शामिल होंगे. अलास्का के लिए रवाना होने से ठीक पहले ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर लिखा कि ‘High stakes’ यानी बहुत बड़ा दांव.

न्यायपूर्ण शांति का रास्ता खुलेगा: जेलेंस्की

ट्रंप और पुतिन की मुलाकात से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का बयान भी सामने आ गया है. जेलेंस्की ने कहा कि अब युद्ध खत्म करने का समय आ गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने वाली अहम बैठक न्यायपूर्ण शांति की दिशा में रास्ता खोलेगी. ज़ेलेंस्की ने इस बैठक को यूक्रेन, अमेरिका और रूस के नेताओं के बीच सार्थक त्रिपक्षीय वार्ता का अवसर बताया और कहा कि वे इस मामले में अमेरिका से बड़ी उम्मीद लगाए बैठे हैं.

ghanty

Leave a comment