[metaslider id="6053"]

सेल्फी जोन बना मौत का कुआं: दो छात्रों की डूबकर मौत

आसनसोल उत्तर के भानौरा स्थित परित्यक्त कोयला खदान में मंगलवार को हुई एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। जानकारी के मुताबिक, इस केंद्रीय सरकार की खदान में लंबे समय से कोयला उत्पादन बंद है, जिसके कारण खदान का गड्ढा बारिश और भूजल से पूरी तरह भर चुका है। नीले पानी से भरी इस खदान ने अनजाने में एक “अनऑफिशियल सेल्फी ज़ोन” का रूप ले लिया है, जहां अक्सर युवाओं को घूमते और फोटो खिंचवाते देखा जाता है।

मंगलवार को दो छात्र यहां घूमने आए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पानी के किनारे खड़े होने के दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वे गहरे पानी में जा गिरे। देखते ही देखते दोनों डूब गए। घटना की खबर फैलते ही आसपास के गांवों के लोग और आसनसोल उत्तर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

गांव के साहसी युवक राय ने रस्सी के सहारे पानी में उतरकर दोनों के शव बाहर निकाले, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस हादसे से इलाके में मातम छा गया।

स्थानीय तृणमूल कांग्रेस पार्षद उत्पल सिन्हा ने कोयला खदान प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “ऐसी घटनाएं यहां आए दिन होती हैं, लेकिन खदान प्रबंधन आंख मूंदे बैठा है। आखिर कितनी जानें जाएंगी, तब जाकर इनकी नींद खुलेगी?”

गांव वालों ने प्रशासन से मांग की है कि खदान के इस हिस्से को पूरी तरह बंद कर दिया जाए या सुरक्षा व्यवस्था लगाई जाए, ताकि आगे कोई और ज़िंदगी इस मौत के गड्ढे में न समाए।

ghanty

Leave a comment