आसनसोल – स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर गुरुवार को आसनसोल नगर निगम परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया। सुबह ठीक 8:00 बजे मेयर विधान उपाध्याय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डिप्टी मेयर वसीम उल हक, नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान की गूंज पूरे परिसर में प्रतिध्वनित हुई और माहौल देशभक्ति के जोश से भर गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों और नागरिकों को लड्डू वितरित किए गए, जिससे हर चेहरे पर मिठास और गर्व का भाव झलकने लगा।
मेयर विधान उपाध्याय ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों और क्रांतिकारियों को याद करते हुए कहा – “हमारे पूर्वजों के बलिदान और त्याग ने हमें आजादी का अमूल्य तोहफा दिया है। हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए जिम्मेदार नागरिक बनना होगा और देश की सेवा करनी होगी।”
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें स्थानीय स्कूलों के छात्रों ने देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। समारोह का समापन “वंदे मातरम्” के गगनभेदी नारों और एकता के संदेश के साथ हुआ।