[metaslider id="6053"]

दुर्गापुर में गूंजा देशभक्ति का जज़्बा, एससी-एसटी संगठन ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

दुर्गापुर – इस्पात नगरी दुर्गापुर आज देशभक्ति के रंगों में रंगी दिखाई दी, जब हर्षवर्धन गली स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष दुर्गापुर स्टील प्लांट एससी एंड एसटी एम्प्लॉइज वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह निर्धारित समय पर राष्ट्रध्वज फहराने से हुआ। संस्था के सचिव गौरांग मंडल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में संगठन के कई वरिष्ठ सदस्य और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के बाद सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी अटूट निष्ठा और एकता का संदेश दिया।

f2c0339d 5f1e 4d77 a2d7 1a14388e8efb

इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि आज़ादी केवल एक ऐतिहासिक घटना नहीं, बल्कि इसे सुरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम का समापन आपसी सौहार्द, भाईचारे और एकता के संकल्प के साथ हुआ। अंत में सभी उपस्थित लोगों के बीच मिठाइयों का वितरण किया गया, जिससे पूरे माहौल में उत्सव और उल्लास का रंग भर गया।

ghanty

Leave a comment