देश-दुनिया की अहम खबरें: एक नजर में। (NEWS BULLETIN 162)

single balaji

TOP NEWS

1.’पाकिस्तान परमाणु हथियारों वाला गैर-जिम्मेदार देश, धमकियों के आगे हम नहीं झुकेंगे’, PAK सेना प्रमुख मुनीर की गीदड़भभकी पर भारत की दो टूक- ‘अमेरिका का समर्थन मिलने पर पाक सेना दिखाती है असली रंग’
2.एयर इंडिया के यात्रियों के साथ गजब हो गया… लैंडिंग के बाद नहीं खुले दिल्ली से रायपुर पहुंचे विमान के दरवाजे; एक घंटे तक फंसे रहे लोग

WEST BENGAL

3.अगस्त में PM मोदी का बंगाल दौरा स्थगित, दमदम में होनी थी जनसभा
4.बेहाला में भीषण बस हादसा, मेट्रो की गार्ड रेलिंग से टकराई बस, 10 यात्री घायल; बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त
5.दिल्ली में SIR के खिलाफ विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान 2 TMC सांसदों मितली बाग और महुआ मोइत्रा की बिगड़ी तबीयत
6.रेड रोड पर परेड रिहर्सल के दौरान 2 पुलिसकर्मी और 4 छात्रों की बिगड़ी तबीयत, SSKM ले जाया गया
7.नवान्न अभियान के दौरान अराजकता फैलाने, HC के आदेश की अवहेलना और पुलिस कांस्टेबल पर हमला करने के आरोप में लालबाजार में 5 FIR दर्ज
8.‘बंगाल सरकार ने CBI को दिए रुपए, कुणाल घोष ने जाकर किया सेटलमेंट’ RG Kar कांड के पीड़ित पिता का दावा, ‘वे झूठ बोल रहे’ TMC नेता कुणाल घोष ने किया खारिज
9.पुरुलिया में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात किशोरी समेत 2 नाबालिगों के शव बरामद, इलाके में सनसनी

NATIONAL

10.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया संशोधित आयकर विधेयक, नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस और एंटी-डोपिंग अमेंडमेंट बिल 2025 पारित, राज्यसभा से पारित हुआ मणिपुर बजट 2025-26
11.राहुल-प्रियंका समेत सभी नेताओं को दिल्ली पुलिस ने किया रिहा, 200 से ज्यादा लोगों को लिया था हिरासत में
12.पुरी: श्री जगन्नाथ मंदिर के सेवक बनकर श्रद्धालुओं से वसूली करने के आरोप में 12 गिरफ्तार, 14 मोबाइल फोन और नकदी भी जब्त
13.बैंक से 14 करोड़ का सोना, 5 लाख कैश लूटा: जबलपुर में 15 मिनट में वारदात कर भागे हथियारबंद बदमाश; 4 जिलों में अलर्ट
14.गुरुग्राम में किन्नरों-पुलिस के बीच भारी बवाल; गाड़ियां तोड़ीं,थाने में हंगामा
15.उदयपुर: 8 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, आक्रोशित परिजनों ने सर्विया रोड को जाम किया

INTERNATIONAL

16.अमेरिकी उपराष्ट्रपति बोले- चीन पर टैरिफ लगाना मुश्किल: राष्ट्रपति ट्रम्प अभी भी सोच रहे; US-चीन टैरिफ डेडलाइन में सिर्फ 1 दिन बाकी

CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL

ghanty

Leave a comment