कांकसा, राजबांध: शनिवार सुबह करीब 9 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के आसनसोल-गामी लेन पर एक बड़ा हादसा टल गया। कोलकाता से आसनसोल जा रही एक तेज रफ्तार लोरी अचानक नियंत्रण खो बैठी और सामने चल रही एक अन्य लोरी के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर अफरातफरी मच गई और दोनों वाहनों के चालक और खलासी घायल हो गए। सौभाग्य से दोनों को केवल हल्की चोटें आईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर लगते ही आगे वाली लोरी बिना रुके मौके से फरार हो गई। हादसे के कारण हाईवे पर कई किलोमीटर तक जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग आए दिन हादसों की वजह बन रही है।
सूचना मिलते ही कांकसा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, दुर्घटनाग्रस्त लोरी को सड़क से हटाया और यातायात को सामान्य किया। पुलिस अब फरार लोरी की तलाश में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि इस मार्ग पर पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और भारी वाहनों पर रफ्तार सीमा सख्ती से लागू की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।











