देश-दुनिया की अहम खबरें: एक नजर में। (NEWS BULLETIN 159)

single balaji

TOP NEWS

1.’डूब रहे होंगे तो आधी दुनिया को भी साथ ले जाएंगे’ अमेरिका से PAK सेनाध्यक्ष मुनीर की भारत पर परमाणु हमले की गीदड़भभकी, PAK आर्मी चीफ का दो महीने में दूसरा अमेरिका दौरा, टॉप जनरल्स से की मुलाकात

2.’दस्तावेज पेश करें या माफी मांगें’, राहुल गांधी के ‘डबल वोटिंग’ के आरोप पर कर्नाटक चुनाव आयोग सख्त, जारी किया नोटिस

3.ट्रम्प टैरिफ का डरः FPI ने अगस्त में अब तक 18,000 करोड़ शेयर बाजार से निकाले

4.मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा पर ED का शिकंजा, 58 करोड़ की अवैध कमाई के केस में चार्जशीट दायर

WEST BENGAL

5.RG Kar कांडः पीड़िता की माँ अस्पताल से लौटी घर, पिता का आरोप- अस्पताल ने बदली इंजुरी रिपोर्ट, मरीज के बयान का जिक्र नहीं

6.’2026 विधानसभा चुनाव में भी लेफ्ट-कांग्रेस की झोली रहेगी खाली, BJP की सीटें घटकर 30 के आसपास रह जाएगी’ TMC नेता कुणाल घोष का आकलन

7.बालीगंज में आलीशान आवास के नीचे से वकील का शव बरामद, चौथी मंजिल स्थित फ्लैट की खिड़की से गिरने से मौत, जांच में जुटी पुलिस

8.दक्षिण दिनाजपुर में बिजली का करंट लगने से BSF जवान की मौत

9.राज्य की प्रथम AC लोकल ट्रेन चलाएंगी महिला लोको पायलट माम्पी धारा, कहा-मेरे लिए अत्यन्त गर्व की बात

10.चुनाव आयोग की मुख्य सचिव को तीसरी चिट्ठीः 3 अधिकारियों की बर्खास्तगी के आदेश पर कल दोपहर 3 बजे तक मांगी रिपोर्ट

11.समय की बर्बादी हैं महुआ मोइत्रा, फिर हमलावर हुए कल्याण बनर्जी; TMC में छिड़ी रार

12.नौकरी के नाम पर झांसा देकर वसूलीः नोयडा से पूर्व तृणमूल नेता विभास अधिकारी सहित 6 गिरफ्तार

NATIONAL

13.न्याय सत्ता के गलियारों में न सिमटे, लोगों को दरवाजे तक पहुंचे… बोले CJI गवई

14.11-12 अगस्त को अरब सागर में भारतीय नौसेना करेगी युद्धाभ्यास, पाक नौसेना ने भी जारी किया नोटम

15.वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कांग्रेस के विदेश मामलों के विभाग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया

16.बिहार: दो-दो वोटर आईडी मामले में बुरे फंसे डिप्टी CM विजय सिन्हा, चुनाव आयोग ने नोटिस भेजकर मांगा जवाब

17.हरियाणा के झज्जर में 45 दिन में 7वीं बार भूकंप के झटके; 3.1 तीव्रता रही

18.देवघर एयरपोर्ट से गुवाहाटी-हैदराबाद के लिए सीधी उड़ानें जल्द, मुंबई के लिए होगी रोजाना फ्लाइट की सुविधा

19.मध्य प्रदेश: मुस्लिम लड़की ने अपनाया सनातन धर्म, साजिया खान से बनी शारदा, महादेव को साक्षी मानकर प्रेमी मयूर से रचाई शादी

20.ओडिशा के बोलांगीर हैरान करने वाला मामला, 12 साल के लड़के ने की छोटे भाई की बेरहमी से हत्या, दो बार शव को दफनाया

21.महाराष्ट्र: 4 घंटे में 70 किलोमीटर… जाम में फंसी एम्बुलेंस, महाराष्ट्र में महिला की हुई मौत

22.अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाने की तैयारी में भारत: कुछ अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर 50% तक की तैयारी

23.प्रधानमंत्री मोदी कल देंगे सांसदों को 184 नए बहुमंजिला फ्लैटों की सौगात

24.कक्षा 10 की टू एग्जामिनेशन स्कीम: तीन या अधिक विषयों में अनुपस्थित छात्र नहीं दे पाएंगे दूसरी परीक्षा

25.महायुति में चिंता की बात नहीं, दिल्ली दौरों से सिर्फ विपक्ष को परेशानी: शिंदे

26.RBI का सख्त नियम: बैंकों को 15 दिनों में निपटाने होंगे मृत ग्राहकों के क्लेम, वरना भरना पड़ेगा जुर्माना

27.भारत की बढ़ेगी ताकत, 26 अगस्त को भारतीय नौसेना में शामिल होंगे युद्धपोत उदयगिरि और हिमगिरि

28.रिवाइज इनकम टैक्स बिल कल संसद में पेश होगा:टैक्स सिस्टम को आसान बनाने सिलेक्ट कमेटी ने सुझाए कई बदलाव

29.भागलपुर में बाढ़ पीड़ितों पर घड़ियाल का हमला; आधा दर्जन लोगों को काटा

INTERNATIONAL

30.ब्रिटेन के UK F-35B लड़ाकू विमान की जापान में आपात लैंडिंग, कई उड़ानों में देरी

31.इराक में क्लोरीन गैस रिसाव, 600 से ज्यादा तीर्थयात्री अस्पताल में भर्ती

CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL

ghanty

Leave a comment