आसनसोल, शनिवार।
आसनसोल जिला अस्पताल शनिवार को सिर्फ़ इलाज का केंद्र नहीं, बल्कि भाईचारे और स्नेह का उत्सव स्थल बन गया। प्रोग्रेसिव हेल्थ एसोसिएशन की ओर से आयोजित राखी उत्सव ने अस्पताल के माहौल को भावनाओं से भर दिया।
इस मौके पर अस्पताल की नर्सों ने डॉक्टरों को राखी बांधी, तो वहीं मरीजों और उनके परिजनों को भी राखी बांधकर एक परिवार जैसा माहौल बना दिया। मरीजों के साथ आए लोग भी उत्सव में शामिल हुए और डॉक्टरों व नर्सों को राखी बांधी। पूरे परिसर में ‘रक्षाबंधन मुबारक’ की गूंज सुनाई दी और चेहरे पर मुस्कान साफ झलक रही थी।
इसी दिन रोगी कल्याण समिति की अहम बैठक भी हुई। बैठक में पश्चिम बंगाल के मंत्री मलय घटक, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, अस्पताल के सुपर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में अस्पताल की स्वच्छता, सुविधाओं के रखरखाव, और मरीजों की बेहतर देखभाल के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया गया।
मलय घटक ने कहा – “स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती और मानवीय संवेदनाओं का संगम ही असली प्रगति है।” अधिकारियों ने सभी विभागों को मिलकर काम करने और मरीजों को त्वरित व गुणवत्तापूर्ण उपचार देने पर बल दिया।
राखी के धागे और बैठक की रणनीति, दोनों ने इस दिन को आसनसोल जिला अस्पताल के इतिहास में खास बना दिया।











