आसनसोल, शनिवार:
राखी के पावन अवसर पर आसनसोल के यूथ हॉस्टल के सामने पश्चिम बंगाल सरकार के संस्कृति विभाग और क्रीड़ा विभाग की ओर से शनिवार को भव्य राखी उत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मंत्री माला घटक, पश्चिम बर्दवान के जिलाशासक एस. पन्ना बलम समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने सभी अधिकारियों और अतिथियों को राखी बांधकर भाईचारे, सौहार्द और सुरक्षा का संदेश दिया।
राखी बांधने के साथ-साथ कार्यक्रम में लोकगीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल और भी रंगीन हो गया। बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में ‘राखी’ और ‘एकता’ पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया।
मंत्री माला घटक ने कहा –
“राखी सिर्फ एक धागा नहीं, यह समाज में विश्वास, अपनत्व और एकजुटता का प्रतीक है।”
स्थानीय लोगों और प्रतिभागियों ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में प्रेम और एकता का संदेश फैलता है और लोगों के बीच आपसी विश्वास मजबूत होता है।











