देश-दुनिया की अहम खबरें: एक नजर में। (NEWS BULLETIN 154)

single balaji

TOP NEWS

1.रूस की धरती से भारत का ट्रंप को साफ संदेश, NSA डोभाल की राष्ट्रपति पुतिन के बाद डिप्टी PM डेनिस मंटुरोव से मुलाकात
2.GDP में 23 अरब डॉलर का असर…एक्‍सपर्ट्स बोले- 50% टैरिफ से 0.3 से 0.6 फीसदी तक घट सकती है भारत की इकोनॉमी ग्रोथ

WEST BENGAL

3.नवान्न अभियान के मद्देनजर हावड़ा सिटी पुलिस द्वारा शांतिपूर्वक विरोध-प्रदर्शन का संदेश, बैरिकेड्स पार न करने की चेतावनी; फोरशोर रोड में पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प
4.‘मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमसे डरती हैं, हम हथियार नहीं उठा रहे, न्याय की मांग कर रहे हैं’ नवान्न अभियान के बीच RG Kar कांड की मृतक महिला डॉक्टर की मां बोलीं
5.नवान्न अभियान के मद्देनजर हावड़ा ब्रिज समेत कई महत्वपूर्ण सड़कों पर यातायात नियंत्रित, कई सड़कों पर कड़ी सुरक्षा, बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात
6.भूस्खलन के कारण लगातार 8 दिनों से बंद है सिलीगुड़ी-सिक्किम NH-10, कई जगह NH के उपर बह रहा तीस्ता नदी का पानी
7.WBJEE परिणाम मामले में HC के निर्देश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी बंगाल सरकार

NATIONAL

8.SC में एअर इंडिया सिक्योरिटी ऑडिट मांग वाली याचिका खारीज:बेंच ने पूछा- सिर्फ एअर इंडिया ही क्यों, अन्य एयरलाइनों की सुरक्षा का क्या होगा
9.राहुल के रात्रिभोज में उद्धव ठाकरे को अंतिम पंक्ति में बैठाने पर बवाल, BJP बोली- कहां गया आत्मसम्मान?; शरद पवार बोले- यह विवाद अनावश्यक
10.BJP सांसद निशिकांत दुबे गिरफ्तारी देने पहुंचे, देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जबरन घुसने का मामला, सांसद मनोज तिवारी सहित 5 पर केस
11.जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 2 जवान शहीद, एनकाउंटर में एक आतंकी भी मारा गया; 9 दिनों से चल रही मुठभेड़
12.ट्रिपल मर्डर से दिल्ली के करावल नगर में मचा हड़कंप, महिला और दो बच्चों की हत्या, आरोपी पति फरार
13.केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से BJP नाराज! नीतीश पर LJP चीफ के हमले से हुई असहज, क्लोज डोर मीटिंग में दिया जाएगा साफ संदेश
14.बाढ़, भूस्खलन, 48 मौतें… उत्तराखंड में चार साल का सबसे खराब मॉनसून, 66 दिन में 43 दिन रहे आफत के; धराली में अब तक 700 लोग बचाए गए
15.राजस्थान: दौसा में बेकाबू ट्रेलर ने डिवाइडर क्रॉस कर कार को मारी टक्कर, दो सगी बहनों सहित पांच की मौत
16.झांसी में रेप के आरोपी ने वकील को मार डाला: बोला- खूब पैसे वसूले, लेकिन पैरवी नहीं की, इसलिए गला घोंट दिया

CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL

ghanty

Leave a comment