TOP NEWS
1.ट्रंप से टेंशन के बीच PM मोदी और पुतिन के बीच फोन पर बातचीत, द्विपक्षीय सम्मेलन में भारत आने का दिया न्योता; पुतिन ने चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से भी फोन पर बात की
2.कलकत्ता, दिल्ली, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक HC में 9 न्यायाधीशों की नियुक्ति, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना
WEST BENGAL
3.अब कूचबिहार में BJP प्रतिनिधिमंडल में शामिल MLA दीपा बर्मन, मालती राव, सुशील बर्मन और बरेनचंद्र बर्मन पर हमले का तृणमूल पर आरोप, गाड़ी में तोड़फोड़, TMC ने आरोपों से किया इनकार
4.4 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई? चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव से सोमवार दोपहर 3 बजे तक मांगा जवाब; नवान्न ने भी राज्य CEO से ‘SIR के लिए तैयार’ वाली खबर पर मांगा जवाब
5.SIR विवाद के बीच बंगाल में 500 वोटर कार्ड रद्द, सभी थे अवैध बांग्लादेशी
6.नवान्न अभियान के लिए किसी संगठन का कोलकाता पुलिस को नहीं मिला है आवेदन, नवान्न के पास धारा 163 लागू, मंदिरतला बस स्टैंड, बंकिम ब्रिज के नीचे और हावड़ा मैदान में कल जुट सकते हैं लोग, शांतिपूर्ण जुलूस में कुल 1200 लोग हो सकते हैं शामिल
7.WBJDF का आज ‘रात दखल’ अभियान, कॉलेज स्क्वायर से शुरू श्यामबाजार तक मशाल जुलूस निकालने का कार्यक्रम, तड़के सुबह 4 बजे तक चलेगा अभियान
NATIONAL
8.उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी मिलनी जारी रहेगी: असम-त्रिपुरा में 4 नए प्रोजेक्ट्स को मंजूरी, मोदी कैबिनेट के 5 फैसले
9.शाह बोले-जो भारत में नहीं जन्मा, वोट नहीं डाल सकेगा: बांग्लादेश से आकर बिहार में नौकरियां खा जाते हैं, लालू-कांग्रेस उन्हें बचाना चाहते हैं
10.EC: ‘पुरानी स्क्रिप्ट दोहरा रहे, 2018 में कमलनाथ ने भी किया था यही काम,’ राहुल के आरोपों पर बोला चुनाव आयोग
11.EC ने तेजस्वी यादव को वोटर ID सरेंडर करने को कहा: लेटर में लिखा- EPIC नंबर RAB2916120 फर्जी, ऐसे दस्तावेज बनाना और इस्तेमाल करना अपराध
12.इंडियन आर्मी और एयरफोर्स को 200 नए हल्के हेलिकॉप्टर मिलेंगे: सेना को 120 और 80 वायुसेना को; पुराने चेतक-चीता हेलिकॉप्टर रिटायर होंगे
13.बिहार: जहानाबाद का DSP निकला अस्पताल का मालिक, पत्नी के पास 10 ट्रक; करंट Account पर विजिलेंस की नजर
14.गुजरात के मोरबी में कंटेनर पलटने से ट्रक और कार की टक्कर; 2 स्टूडेंट समेत 4 लोगों की मौत
INTERNATIONAL
15.पीएम मोदी की SCO में संभावित सहभागिता से गदगद हुआ चीन, कहा- साबित होगा सार्थकता का संगम
CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL










