आसनसोल, पश्चिम बंगाल:
आसनसोल नगर निगम के काली पहाड़ी ग्लास फैक्ट्री क्षेत्र में बुधवार देर शाम पानी की भारी किल्लत को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा। इलाके में पिछले कई दिनों से जल आपूर्ति पूरी तरह ठप है, जिससे नाराज होकर लोगों ने जीटी रोड को जाम कर जबरदस्त प्रदर्शन किया।
▶ सड़क पर बर्तन लेकर उतरे लोग, पार्षद के खिलाफ नारेबाजी
प्रदर्शनकारियों ने खाली बर्तन और बाल्टियां लेकर सड़कों पर प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि इलाके के पार्षद को कई बार शिकायत देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। न कोई टैंकर भेजा गया, न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई।
▶ कुछ देर के लिए थमी यातायात व्यवस्था
ग्लास फैक्ट्री के सामने मुख्य सड़क पर जाम लगने से जीटी रोड पर ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो गया। वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब तक उन्हें नियमित पानी की आपूर्ति नहीं दी जाती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने साफ कहा कि “अब पानी या फिर वोट” — यही उनका नारा है।
▶ मौके पर पहुंची पुलिस, समझा-बुझाकर खुलवाया जाम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। हालांकि, लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द हल नहीं निकला, तो अगली बार आंदोलन और भी उग्र होगा।