[metaslider id="6053"]

देश-दुनिया की अहम खबरें: एक नजर में। (NEWS BULLETIN 141)

NEWS UPDATES (141)

1.UPI ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन में अमेरिका की आबादी से भी दोगुना ज्यादा ट्रांजेक्शन, 2 अगस्त को दर्ज हुआ रिकॉर्ड 707 मिलियन ट्रांजेक्शंस*
2.‘जिन 65 लाख वोटर्स के नाम कटे उनकी पूरी डिटेल शनिवार तक चाहिए…’, बिहार SIR केस में सुप्रीम कोर्ट ने EC से मांगा जवाब

WEST BENGAL

3.‘साहूकारों की तरह पैसा जमा कर रही राज्य सरकार और उसे कहीं और खर्च कर रही है’, DA मामले में बंगाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार
4.दिल्ली रवाना हुए RG Kar कांड के पीड़ित परिजन, कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की संभावना
5.आसनसोल की विशेष पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग किशोरी से बलात्कार के दोषी पिता को सुनाई मौत की सजा
6.INTTUC नेत्री पर फूलबागान में पेट्रोल पंप मालिक की पिटाई का आरोप, जबरन पंप बंद करने को कहा, थाने में शिकायत दर्ज
7.बांग्लादेशी मॉडल शांता पॉल के सहयोगी नैहाटी से अरेस्ट युवक पर सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर ज़ेरॉक्स दुकान की आड़ में फर्जी दस्तावेजों का धंधा चलाने का आरोप
8.बीरभूम के नलहाटी में बम विस्फोट, बदमाश का उड़ा हाथ, 3 गिरफ्तार
9.महाराष्ट्र कैंप से रिहा होकर घर लौटा बिष्णुपुर का युवक, बांग्लादेशी होने के संदेह में हिरासत में लिया गया था

NATIONAL

10.‘वृद्धि दर को समर्थन देने के लिए जो भी जरूरी हो, करते रहेंगे’, MPC की बैठक के बाद RBI गवर्नर का एलान
11.PM मोदी ने कर्तव्य भवन का उद्घाटन किया:इसमें गृह-विदेश समेत 7 मंत्रालयों के ऑफिस; 24 कॉन्फ्रेंस रूम के साथ 600 कारों की पार्किंग सुविधा
12.उधर ट्रंप धमकियां दे रहे, इधर रूस में भारत का डिप्लोमैटिक मिशन सुपर एक्टिव… NSA डोभाल पहुंचे, कुछ ही दिनों में विदेश मंत्री जयशंकर भी जाएंगे
13.UP के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या पर करणी सेना का हमला: युवक ने माला पहनाई, फिर थप्पड़ मारा; बोला- ब्राह्मणों को गाली देते हैं
14.CJI बोले-11 अगस्त से मेरी अदालत में अर्जेंट सुनवाई नहीं:सीनियर वकीलों को मनाही; जूनियर वकील अर्जी दाखिल कर सकते हैं
15.मानसून सत्र का 13वां दिन, संसद कल तक स्थगित:लोकसभा में मर्चेंट शिपिंग बिल पास; दोनों सदनों में विपक्ष का बिहार SIR मुद्दे पर हंगामा
16.धराली के मलबे से 5वां शव निकाला, 11 जवानों समेत 100 से ज्यादा लापता; रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने CM धामी पहुंचे ग्राउंड जीरो, आपदा प्रभावित परिवारों से की मुलाकात
17.बिहार: लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने जिस PJP से किया गठबंधन, X हैंडल पर उसके 3 फॉलोअर्स, अभिनेत्री दिशा पाटनी को करता है फॉलो; ‘JDU के 2 दर्जन विधायक छोड़ेंगे पार्टी?’ RJD के दावे से खलबली
18.‘दिमाग न खराब हो… मैं मंत्री हूं और मुझे ही नहीं बुलाया’, PWD अधिकारी पर भड़के UP के परिवहन मंत्री दयाशंकर

CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL

ghanty

Leave a comment