देश-दुनिया की अहम खबरें: एक नजर में। (NIGHT BULLETIN 138)

single balaji

NEWS UPDATES (138)

1.’24 घंटे में भारत पर लगाऊंगा भारी टैरिफ… इंडिया अच्छा बिजनेस पार्टनर नहीं’, भारत-रूस की दोस्ती से चिढ़े US प्रेसिडेंट ट्रंप का बड़ा ऐलान

1A) ट्रम्प की दवाओं पर 250% टैरिफ लगाने की धमकी: बोले- दवाइयां अमेरिका में ही बनाई जाएं; US में 40% दवाएं भारत से जाती हैं*

2.उत्तरकाशी में बड़ी तबाही: हेलीपैड बहा, हर्षिल में सेना कैंप भी चपेट में आया, कई जवान लापता… हादसे के वक्त धराली में मौजूद थे 200 लोग!

WEST BENGAL

3.TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की वर्चुअल मीटिंग से अनुपस्थित रहे सांसद कल्याण बनर्जी, मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा स्वीकार होने पर कहा- ‘भगवान ने मुझे बचा लिया’

4.कूचबिहार में काफिले पर हमले के बाद गृह मंत्रालय से BJP नेता शुभेंदु अधिकारी को आया फोन, जरूरत पड़ने पर और बढ़ाई जा सकती है सुरक्षा, निशिथ प्रमाणिक बोले- यह बांग्लादेशी आतंकी हमला था

5.’राशन-वोटर-आधार कुछ नहीं होगा, क्या होगा?’, बाढ़ग्रस्त घाटाल में केंद्र पर बरसीं CM ममता, ‘SIR के नाम पर NRC करने की हो रही है कोशिश, नाम कटने से लोगों को बांग्लादेश नहीं भेजा जाएगा’

6.TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने तृणमूल नेताओं को पार्टी के भीतर राजनीति न करने की दी हिदायत, ‘अमादेर पाड़ा अमादेर समाधान’ को लेकर सरकार के 8 हजार करोड़ इस्तेमाल करने का पार्टी नेताओं को संदेश

7.’मैं किसी की जी हुजूरी करने वाली नहीं हूं…’ बोलीं कलकत्ता यूनिवर्सिटी की VC शांता दत्ता, परीक्षा को लेकर बंगाल सरकार को भेजेंगी पत्र

NATIONAL

8.झारखंड: पंचतत्व में विलीन हुए दिशोम गुरु पूर्व CM शिबू सोरेन, नम आंखों से लाखों लोगों ने अपने नेता को किया ‘अंतिम जोहार’

9.टैरिफ का डर… क्या कल मिलेगा रक्षाबंधन गिफ्ट? RBI कर सकता है बड़ा ऐलान, रेपो रेट में कटौती संभव

10.इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने न्याय का मजाक बताया, HC के चीफ जस्टिस से कहा- ‘जस्टिस प्रशांत कुमार को किसी वरिष्ठ जज के साथ बैठाएं’

11.Bihar: राहुल, प्रियंका गांधी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर FIR, भाजपा नेता ने दर्ज कराया मामला

12.रेलवे की ये लापरवाही खतरनाक, कानपुर में हत्या का प्रयास और लूट के आरोपित ने ट्रेन के इंजन में बैठकर बनाया वीडियो, जांच शुरू

INTERNATIONAL

13.रूस के कामचटका में एटमी-पनडुब्बी ठिकाने को भूकंप से नुकसान, सैटेलाइट तस्वीरों में खुलासा

CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL

ghanty

Leave a comment