आसनसोल : उत्तर थाना अंतर्गत दक्षिण धाधका के ब्लू फैक्ट्री इलाके में सोमवार को एक दुखद घटना सामने आई। नूनिया नदी में नहाने के दौरान 10वीं कक्षा का छात्र डूब गया। जैसे ही घटना की सूचना मिली, रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और छात्र की तलाश में तलाशी अभियान शुरू किया गया।

जानकारी के अनुसार, आसनसोल के रेलपार क्षेत्र का निवासी छात्र रेहान अंसारी सोमवार को अपने दोस्तों के साथ नूनिया नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान वह नदी की गहराई में चला गया और डूब गया। घटना के बाद से छात्र का कुछ पता नहीं चल सका है।

रेस्क्यू टीम ने स्पीड बोट के ज़रिए नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। छात्र की तलाश लगातार जारी है और पूरे इलाके में इस घटना से शोक का माहौल है।