दुर्गापुर : अंडाल थाना अंतर्गत श्यामसुंदरपुर इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब ईसीएल (ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) की निर्माणाधीन परियोजना के बड़े जलाशय से दो बच्चों के शव बरामद किए गए। मृतकों की पहचान 11 वर्षीय रोशन पासवान और 10 वर्षीय आदेश कुमार के रूप में हुई है। दोनों अंडाल के उखड़ा के चनचनी इलाके के रहने वाले थे।
जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम आदेश और रोशन अपने पांच दोस्तों के साथ घर से खेलने निकले थे। लेकिन देर शाम जब तीन दोस्त घर लौट आए और दोनों बच्चे वापस नहीं आए, तो परिवार वालों ने उनकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद रात को श्यामसुंदरपुर गांव के पास स्थित ईसीएल की निर्माणाधीन रेल लाइन परियोजना के तहत खोदे गए बड़े जलाशय में दोनों बच्चों के शव मिले।
घटना की सूचना मिलते ही अंडाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर आसनसोल जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि खेलते समय दोनों बच्चे असावधानीवश जलाशय में गिर गए होंगे और डूबने से उनकी मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में शोक और भय का माहौल है। खनन क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।